Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja 2025 Live: राष्ट्रपति-मुख्यमंत्री ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, देखें लोक आस्था के पर्व छठ से जुड़े Video और Photos

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 07:30 PM (IST)

    पूरे देश में छठ पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस पर्व का खास महत्व है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में तीसरे दिन संध्या अर्घ्य का विशेष महत्व है। इस दिन व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं और छठी मैया की पूजा करते हैं। आईए तस्वीरों में देखते हैं छठ पर्व...

    Hero Image

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सोमवार को छठ पूजा समारोह में भाग लिया

    डिजिटल डेस्क, पटना। Chhath Puja 2025 Live Updates: देशभर में लोक आस्था का महापर्व छठ का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व होता है।

    यह चार दिनों तक चलता है, जिसमें तीसरे दिन का विशेष महत्व होता है। जहां पर संध्या अर्घ्य देकर सूर्य उपासना और छठी मईया की पूजा होती है। इस दिन व्रती घाट पर एकत्रित होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं। (नीचे देखें वीडियो)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तस्वीरों में देखें छठ पर्व...

    chhath 2025 17

    तारापुर में जल अर्पित करते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी।

    chhath 2025 18

    वारिसलीगंज शान्तिपुरम सूर्यमंदिर छठ घाट पर तैनात सुरक्षाकर्मी।

    chhath 2025 19

    chhath 2025 16

    chhath 2025

    लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी रविवार को पटना में अपने परिवार के साथ छठ पूजा के दूसरे दिन अनुष्ठान करती हुईं।

    chhath 2025

    रविवार को पटना रेलवे जंक्शन पर छठ पूजा के दौरान अपने घर जाने के लिए लगी लोगों की भारी भीड़। ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर भारी संख्या में यात्री इंतजार कर रहे हैं।

    chhath 2025

    देव के ऐतिहासिक सूर्यकुंड तालाब पर अर्घ्य देते व्रती।

    chhath 2025

    देव में दंडवत देते व्रती।

    chhath 2025

    देव कार्तिक छठ मेला में सुरक्षा में तैनात जवान।

    chhath 2025

    देव सूर्य मंदिर में दर्शन को लेकर उमड़ी भीड़।

    chhath 2025

    देव किंगलियों में लगी भीड़।

    chhath 2025 1


    chhath 2025 2

    पटना रेलवे जंक्शन पर रविवार को छठ पूजा के दौरान अपने गृहनगर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते यात्री। (फोटो- एएनआई)

    chhath 2025 4

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में रविवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर उनके परिवार के साथ छठ पूजा उत्सव के दौरान मौजूद रहे। (फोटो- @iChiragPaswan)

    chhath 2025

    पटना में रविवार को छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालु अपने आवास पर खरना पूजा करते हुए। (फोटो- एएनआई)

    chhath 2025 5

    औरंगाबाद: देव में सूर्यकुंड तालाब पर अर्घ्य देते व्रती।

    chhath 2025 6

    औरंगाबाद: देव में दंडवत देते व्रती।

    chhath 2025 7

    औरंगाबाद: देव सूर्यकुंड तालाब पर अर्घ्य देने को उमड़ी व्रतियों की भीड़।

    chhath 2025 8

    औरंगाबाद: देव सूर्यकुंड तालाब पर भीड़ नियंत्रण को देखते डीएम श्रीकांत शास्त्री और डीडीसी अनन्या सिंह।

    देव में 12 लाख से अधिक व्रतियों ने अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

    लोक आस्था के महापर्व छठ में अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए औरंगाबाद के देव सूर्यकुंड व रुद्रकुंड तालाब आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के कारण सूर्यकुंड तालाब पर खड़ा होना मुश्किल हो गया। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सोमवार शाम अस्तचलगामी भगवान सूर्य को देव में 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया है।

    भीड़ की स्थिति यह थी कि हमें रास्ता बदलकर सूर्यकुंड तालाब जाना पड़ा। उस समय भी तालाब में व्रती अर्घ्य दे रहे थे। सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत कुमार राय ने बताया कि सुबह चार बजे करीब चार लाख व्रती सूर्यकुंड तालाब पहुंच चुके थे। ड्रोन से भीड़ की निगरानी की जा रही थी। व्रतियों की भीड़ से छोटा सा कस्बा पट गया। भक्तों की भीड़ देखते बन रही थी।

    chhath 2025 9

    मुंगेर के गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब

    उधर, मुंगेर में लोक आस्था के महापर्व छठ का पहला अर्घ्य सोमवार को पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाएं और उनके परिजन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पारंपरिक परिधान में सजे-संवरे घाटों की ओर रवाना हुए। मुंगेर के कष्टहरणी, बबुआ, सोझीघाट, सीढ़ी घाट सहित अन्य घाटों पर देर शाम तक अपार भीड़ रही।

    श्रद्धालुओं ने दूध और हल्दी मिले जल से सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। महिलाएं बांस की सूप में ठेकुआ, फल, नारियल, सिंघाड़ा, नींबू और अन्य प्रसाद के साथ जल में खड़ी रहीं। सूर्य को जल अर्पित करते हुए उन्होंने छठी मइया से संतान सुख, परिवार की समृद्धि और समाज के कल्याण की कामना की।

    chhath 2025 10

    chhath 2025 11

    chhath 2025 12

    chhath 2025 13

    औरंगाबाद: देव में छठ घाट पर जाते व्रती।

    chhath 2025 14

    chhath 2025 15

    किशनगंज के दिघलबैंक में छठ घाट पर मौजूद व्रती व अन्य।

    राष्ट्रपति ने भी की छठ पूजा

    इधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सोमवार को छठ पूजा समारोह में भाग लिया। यहां श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। राष्ट्रपति ने भी देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

    प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- आज 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में परिवार के सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

    पटना में छठ के मौके पर शहर में जाम की स्थिति भी देखने को मिली।

    मुंगेर के गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब।

    पटना के दीघा घाट पर अर्ध्य देने के लिए पहुंचे छठ व्रती।

    पटना में दीघा घाट पर अर्ध्य देने के दौरान ड्रोन से दिखा ऐसा नजारा।

    देव कार्तिक छठ मेले के दृश्य।