Patna News: पुनाइचक में आतंक का पर्याय बना छोटू गोप तीन साथियों संग गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस और कट्टा भी बरामद
पुनाइचक में ताबड़तोड़ वारदातें कर आतंक का पर्याय बने छोटू गोप उर्फ अशोक महतो को शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने सारण से दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी छपरा के बनियापुर थानांतर्गत करही गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर से हुई। वह मूलरूप से सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के उमथी बकड़ी का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर रामकृष्ण नगर से राजेश राज उर्फ बंटी कुमार को दबोचा गया।
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के पाश इलाका पुनाइचक में ताबड़तोड़ वारदातें कर आतंक का पर्याय बने छोटू गोप उर्फ अशोक महतो को शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने सारण से दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी छपरा के बनियापुर थानांतर्गत करही गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर से हुई।
वह मूलरूप से सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के उमथी बकड़ी का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर रामकृष्ण नगर से राजेश राज उर्फ बंटी कुमार को दबोचा गया। वह पुनाइचक रोड नंबर सात का निवासी है।
उसके पास से तीन पिस्टल, कट्टा, 13 कारतूस और तीन ब्लैंक कारतूस (सिर्फ आवाज करने वाला) बरामद हुए। साथ ही हथियारों की खरीदारी व पुनाइचक सब्जीमंडी गोलीकांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले चाय विक्रेता नरेश कुमार और उसके बेटे रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पिता-पुत्र जहानाबाद जिले के काको थानांतर्गत खालीदपुर गांव के रहने वाले हैं। पुनाइचक मोड़ पर इनकी चाय दुकान है। इस उपलब्धि की जानकारी सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश ने रविवार को दी।
वर्चस्व कायम करने के लिए की वारदातें
छोटू गोप पूर्व में भी हत्याकांडों का आरोपित रहा है। वह पुनाइचक सब्जीमंडी के पीछे झोपड़पट्टी में रहता था। पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के मौके पर प्रतिमा बैठने को लेकर स्थानीय लोगों और झोपड़पट्टी में रहने वालों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।इसके बाद छोटू ने दोबारा अपना वर्चस्व कायम करने के लिए 12 मार्च को रात सब्जीमंडी में अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें सब्जी विक्रेता जितेंद्र राय की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे दुकानदार अजय राय और ग्राहक गुंजन कुमार झा जख्मी हो गए थे। जांच में पाया गया कि उसके निशाने पर जितेंद्र नहीं थे।
इस मामले में छोटू के साथ बाइक पर रहे जहानाबाद के मखदुमपुर निवासी संतोष शर्मा को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है।पूर्व के झड़प में सक्रिय रहे अभिषेक की बदला लेने की नीयत से छोटू ने 25 मार्च को गोली मारकर हत्या की थी। तब उसके साथ बंटी भी था। इलाके में उसके नाम की दहशत बनी रहे, इसलिए वह काल कर लोगों से रंगदारी भी मांग रहा था। एसपी ने बताया कि रंगदारी में प्रयुक्त तीन की-पैड मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।