Nitish Kumar: 'प्रधानमंत्री पद के लिए...', नीतीश का नाम लेकर Chirag Paswan का बड़ा बयान; सियासी पारा हाई!
नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होने से पहले कहा कि नीतीश कुमार चट्टान की तरह एनडीए के साथ खड़े हैं और एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। चिराग ने यह भी कहा कि पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। कैबिनेट का फैसला भी मोदी ही करेंगे।
डिजिटल डेस्क, पटना। Chirag Paswan On Nitish Kumar दिल्ली में हो रही NDA की बैठक को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा है। बैठक में बिहार से नीतीश कुमार, चिराग पासवान और मांझी मौजूद हैं। बैठक में पहुंचने से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बयान दिया, जिसकी खूब चर्चा है।
चिराग पासवान ने कहा, "मेरे सीएम चट्टान की तरह मजबूती से एनडीए के साथ खड़े हैं... एनडीए एकजुट है। नीतीश कुमार ने गठबंधन के रूप में हमारे प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है"।
#WATCH | Delhi: LJP (Ram Vilas) chief and Hajipur MP Chirag Paswan says, "My CM strongly stands with the NDA like a rock... NDA stands united. Nitish Kumar has played an important role in our performance as an alliance... We have handled Bihar very well and nitish Kumar has a big… pic.twitter.com/XUCz4Cg9Cg
— ANI (@ANI) June 5, 2024
'नीतीश को अहम भूमिका निभानी है...'
लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने बिहार को बहुत अच्छे से संभाला है और नीतीश कुमार को इसमें बड़ी भूमिका निभानी है। प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया। चिराग ने कहा कि पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। वहीं, कैबिनेट में कौन होगा इसका फैसला पूरी तरह से प्रधानमंत्री का होगा।लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। एनडीए को देश में 292 सीटें मिली हैं। बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा क्रॉस नहीं कर सकी। वहीं, आईएनडीआईए गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। 17 सीटें अन्य को मिली हैं। इस सबके बीच दिल्ली में एनडीए की बैठक हो रही है।
चिराग पासवान की 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट
लोकसभा चुनाव परिणाम में चिराग पासवान का फिर उदय हुआ है। चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने पांच सीटों (समस्तीपुर, जमुई, हाजीपुर, खगड़िया और वैशाली) पर चुनाव लड़ा और सभी जीती। चिराग ने खुद हाजीपुर सीट को जीतकर ये बता दिया कि उनके पास ही रामविलास पासवान की असली विरासत है।ये भी पढ़ें- Bihar Chunav Result 2024: शांभवी चौधरी, लवली आनंद और वीणा देवी... उत्तर बिहार में पहली बार तीन महिला सांसदये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'बिहार किंग मेकर की भूमिका में...', तेजस्वी ने बता दी अपनी 3 डिमांड; नीतीश को क्लियर मैसेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।