'मेरा सौभाग्य है...', होली के रंग में रमे Chirag Paswan का संदेश, चाचा पशुपति पारस के लिए भी कही ये बात
Chirag Paswan Holi 2024 Celebration लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में अपने समर्थकों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जनता के लिए अपने दिल की बात कही। इसके साथ ही वह अपने चाचा पशुपति पारस को भी मीडिया के माध्यम से संदेश देते हुए दिखे।
एएनआई, पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने होली पर हाजीपुर की जनता को संदेश दिया है। इसके साथ ही अपने चाचा पशुपति पारस के लिए भी अपने मन की बात कही है।
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना (Patna News) में मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ जमकर होली (Holi 2024) मनाई। उन्होंने रंग-गुलाल खेलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाजीपुर से मेरा रिश्ता अलग तरह का है।
मैंने इसे कभी चुनाव के नजरिए से नहीं देखा। अगर मुझे हाजीपुर के लोगों की सेवा करने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को टिकट देना चाहते हैं।
हाजीपुर पर बोले- कभी हल्के में नहीं लिया
चिराग ने मीडिया से बात करते हुए हाजीपुर सीट पर कितनी चुनौती मिलने वाली है इस सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव कहीं भी हो, स्पर्धा कहीं भी हो, मैंने कभी भी इन्हें हल्के में नहीं लिया है।
ऐसे में जब हाजीपुर की बात आती है, मैंने हाजीपुर को कभी एक चुनावी क्षेत्र के तौर पर देखा ही नहीं। 4 से 5 साल का बच्चा जो अपने पिता का हाथ पकड़कर उस क्षेत्र में रहा और मेरा हाजीपुर से परिचय अलग है।
हाजीपुर के लोग भी मुझे कभी नेता के तौर पर नहीं, अपना बेटा अपना भाई ही मानकर उन्होंने हमेशा मुझे प्यार, सम्मान, आशीर्वाद दिया है।ऐसे में मेरे लिए ये सौभाग्य की बात होगी कि जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मेरे पिता ने किया जो उनकी कर्मभूमि रही, वहां पर मुझे अगर सेवा करने का मौका मिलता है तो ये मेरे लिए गर्व की बात होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।चाचा पशुपति पारस को परोक्ष संदेश
इसके बाद मीडिया चाचा पशुपति पारस के साथ आने को लेकर सवाल पूछने पर चिराग ने कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि ये फैसला उन्हीं को लेना है। अलग होने का फैसला उनका था। साथ आना है या नहीं आना है, ये फैसला भी उन्हीं का होगा।विपक्षी में टिकट की मारामारी के सवाल पर चिराग ने कहा कि अब ये विपक्ष को तय करना है, मुझे नहीं लगता की वहां गठबंधन की मर्यादा को निभाया जा रहा है। बहरहाल, ये विपक्ष को तय करना है कि किसको सीटें देनी हैं या नहीं देनी हैं।लोजपा महिलाओं को दे सकती है टिकट
लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से पांच सीटों में से महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर चिराग ने कहा कि मेरा प्रयास जरूर है। संसदीय बोर्ड के द्वारा कुछ सीटों पर महिलाओं के नाम प्रस्तावित होकर भी आए हैं।मेरी और मेरी पार्टी की चाहत जरूर है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को हम लोग टिकट दे पाएं। उन्होंने 400 पार के सवाल पर कहा कि कोई डाउट (संदेश) नहीं है।यह भी पढ़ेंLok Sabha Election: होली के बाद तेज होगी राजनीतिक हलचल, बिहार में जगह-जगह गूंजेंगे नेताओं के भाषण Bihar Politics: '4 जून को जब मतगणना होगी...', टिकट फाइनल होने के बाद क्या बोले NDA प्रत्याशी; RJD ने अब तक नहीं खोले पत्ते#WATCH | National President of Lok Janshakti Party, Chirag Paswan celebrates Holi with his supporters in Bihar's Patna
"My connection with Hajipur is different. I never saw it from the perspective of elections. It will be a matter of pride for me if I get the opportunity to… pic.twitter.com/MaC9qUii1s
— ANI (@ANI) March 26, 2024