'कुर्बानियां हर किसी को देनी पड़ती हैं...', Chirag Paswan ने क्यों कही ये बात, बिहार में सीट बंटवारे पर दी पहली प्रतिक्रिया
Chirag Paswan बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग हो गई है। सीटों की लिस्ट भी आ गई है। बीजेपी राज्य की 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं नीतीश कुमार की जदयू 16 चिराग की पार्टी 5 मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। एनडीए ने पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी है। सीट बंटवारे पर चिराग पासवान का बयान भी आ गया है।
एएनआई, नई दिल्ली/पटना। बिहार में सीट-बंटवारे की घोषणा पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने अपनी पार्टी को मिली सीटों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं का आभार जताया है।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सोमवार को चिराग पासवान ने कहा कि इस गठबंधन में मौजूद हमारे तमाम साथियों का मैं आभार प्रकट करता हूं, उन्होंने इस गठबंधन को मजबूती देने के लिए इतनी सहजता से सीटों का बंटवारा किया।
जब कोई बड़ा गठबंधन बनता है तो हर दल को छोटे-मोटे समझौते करने पड़ते हैं, थोड़ी बहुत कुर्बानियां हर किसी को देनी पड़ती हैं... मुझे भी अपनी 1 सीट कम करनी पड़ी, ये हमने सहजता से किया। जदयू ने भी अपनी 1 सीट कम की। मांझी जी ने और हर किसी ने किया। भाजपा ने तो 2019 से ही कुर्बानी दी है।
हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ूंगा : चिराग पासवान
बिहार में सीट-बंटवारे की घोषणा पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह भी कहा कि पार्टी के द्वारा जो मुझे जानकारी मिल रही है, तो कहीं ना कहीं मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा।
बता दें कि बीते काफी दिनों से हाजीपुर सीट को लेकर चिराग अपना दावा जताते रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने बीते दिनों दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी।
इस मुलाकात के बाद चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भाजपा ने उनकी मांगों को लेकर सहमति जताई है।
'पहले खुद बड़े हो जाएं...', राहुल गांधी पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने क्यों किया ऐसा तंज? NDA से पत्ता साफ, अब क्या करेंगे पशुपति पारस? 3 दिन पहले ही बता दिया था पूरा प्लानबिहार NDA में सीट शेयरिंग फाइनल: BJP को 17 और चिराग को 5, नीतीश की JDU को क्या मिला?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पशुपति पारस को नहीं मिली कोई सीट, अटकलें तेज
इधर, चिराग के चाचा पशुपति पारस को एनडीए की ओर से एक भी सीट नहीं मिलने को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इस संबंध में सामने आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक पारस केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफ देंगे। इसके साथ ही चर्चा है कि उन्हें इंडी गठबंधन की ओर से ऑफर मिला है।यह भी पढ़ें'पहले खुद बड़े हो जाएं...', राहुल गांधी पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने क्यों किया ऐसा तंज? NDA से पत्ता साफ, अब क्या करेंगे पशुपति पारस? 3 दिन पहले ही बता दिया था पूरा प्लानबिहार NDA में सीट शेयरिंग फाइनल: BJP को 17 और चिराग को 5, नीतीश की JDU को क्या मिला?