Chirag Paswan : चिराग को अचानक आई पिता की याद तो मां से मिला दुलार, नामांकन से पहले भावुक होकर कह दी दिल की बात
Bihar Politics चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कमर कस ली है। आज नामांकन से पहले चिराग ने घर पर और मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ वह अपने पिता और दिवंगत नेता रामविलास पासवान को याद करके भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी खास मौके पर पिता मौजूद नहीं हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics In Hindi लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan Nomination) इस बार हाजीपुर लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं। नामांकन से पहले उन्होंने पटना के एक मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की। इसके अलावा, अपने आवास पर भी पूजा-पाठ कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।
नामांकन से पहले चिराग ने अपने पिता और दिवंगत नेता रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) को भी याद किया। इस दौरान वह भावुक भी हो गए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पापा की कमी काफी महसूस हो रही है। यह मेरे जीवन में पहली बार है कि मैं अपने पिता के बिना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। चाहे 2014 का चुनाव हो या 2019 का, वह हमेशा मेरे साथ रहे। वह मेरा हाथ पकड़कर लेकर जाते थे।
मां का आशीर्वाद! pic.twitter.com/x0DJelXEmN
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 2, 2024
हाजीपुर को पापा ने मां का दर्जा दिया- चिराग
चिराग ने आगे कहा कि हाजीपुर को उन्होंने मां का दर्जा दिया, आज उसी हाजीपुर को नमन करने जा रहा हूं। मैं हाजीपुर की जनता से आशीर्वाद मांगने जा रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह हाजीपुर की जनता ने मेरे पिता को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया, मुझे भी वही प्यार और आशीर्वाद मिलेगा।आज उनका आशीर्वाद लेकर निकल पड़ा हूं- चिराग पासवान
इसके अलावा, अपने एक्स अकाउंट पर चिराग ने लिखा कि आज पापा होते तो वे मुझे ये सिंबल दे रहे होते, लेकिन जब वे नहीं है तो आज उनका आशीर्वाद लेकर निकल पड़ा हूं, उनकी कर्मभूमि को एक नई पहचान दिलाने के लिए। मैं पापा के हर वो सपने को पूरा करूंगा जो उन्होंने हाजीपुर की जनता के लिए देखा था।गौरतलब है कि चिराग पासवान ने हाजीपुर में गुरुवार को पर्चा भरने के दौरान रोड शो भी किया। इस दौरान उनकी मां उनके साथ नजर आईं। इसके अलावा, एनडीए के तमाम बड़े नेता भी उनके साथ नजर आए।
आज अपने आवास पर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पूर्व श्री गणेश पूजन कर आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/SGKPUDO0vX
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 2, 2024
यह भी पढ़ें-Bihar Politics : 'तेजस्वी ने गलती से...', चुनाव के बीच लालू के छोटे लाल को ये क्या कह गई JDU? सियासी हलचल तेज
Pappu Yadav : पप्पू को क्यों नहीं मिला पूर्णिया से टिकट? कांग्रेस का आया चौंकाने वाला जवाब, RJD पर भी दिया रिएक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।