Chirag Paswan: चाचा-भतीजे में होगी सुलह? चिराग पासवान ने दिया फाइनल जवाब, बोले- मेरी मां और मेरी बहनें...
चिराग पासवान ने होली के त्योहार पर अपने चाचा पशुपति पारस को लेकर खुलकर बात की। पारस के साथ सुलह करने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि यह केवल मुझ पर निर्भर नहीं है। इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं जैसे मेरी मां मेरी बहनें। उन्होंने यह भी कहा कि पशुपति पारस तो खुद कई बार मीडिया में सुलह करने की बात से इनकार कर चुके हैं।
एजेंसी, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने मंगलवार को चाचा पशुपति कुमार पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज के साथ तालमेल की संभावना को लगभग खारिज कर दिया। इसी के साथ उन्होंने सीधे तौर पर अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की पार्टी में विभाजन के लिए पशुपति पारस को जिम्मेदार ठहराया।
बता दें कि चिराग पासवान समर्थकों के साथ होली मनाने के लिए पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनावों को एक निराशाजनक दौर को पीछे छोड़ने के अवसर के रूप में देख रहे हैं।
चिराग पासवान ने कहा, "मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के सभी एनडीए सहयोगियों का आभारी हूं। मेरी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी कि एनडीए देश में 400 से अधिक और बिहार में सभी 40 सीटें जीते।
NDA से नाराज हैं पारस
बता दें कि एनडीए ने चिराग पासवान को पांच सीटें दी है। सीटों के इस फॉर्मूले से पशुपति पारस परेशान हैं। यही कारण है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और घोषणा कर दी कि वह हाजीपुर से फिर से चुनाव लड़ेंगे। यह सीट चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान की परंपरागत सीट थी।
हालांकि, भाजपा नेता कहते रहे हैं कि दोनों गुट, एक चिराग पासवान और दूसरा पारस और प्रिंस राज की एक साथ आएं। वहीं, जब चिराग पासवान से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया- "यह उन्हें (पारस को) तय करना है। मेरे पिता की मृत्यु के बाद, परिवार का सबसे बड़ा सदस्य होने के नाते, सभी को साथ लेकर चलना उनकी जिम्मेदारी थी।"
'मेरी मां और मेरी बहनें...'
इस सवाल पर कि अगर पारस ने सुधार करने का फैसला किया तो क्या वह सुलह का मौका देने पर विचार करेंगे। चिराग पासवान ने कहा, "यह केवल मुझ पर निर्भर नहीं है। इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं। जैसे- मेरी मां, मेरी बहनें... इसके अलावा, जब भी मीडिया ने उनसे पैचअप के बारे में सवाल पूछे, तो मैं उन्हें पैचअप से इनकार करते हुए देख रहा हूं"।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।