Chirag Paswan: चिराग तो एनडीए के साथ, क्या है चाचा पशुपति का स्टैंड? भतीजे प्रिंस राज ने खोल दिए सारे पत्ते
बीते कुछ दिनों से एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खटपट की खबरें आ रहीं थी। सियासी गलियारों में चर्चा थी कि चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच टेंशन की वजह से एनडीए में सीट बंटवारा नहीं हो पा रहा है। हालांकि अब ऐसा लगता है कि एनडीए में सब ठीक है और जल्द ही सीटों की जानकारी भी आ जाएगी।
डिजिटल डेस्क, पटना। Chirag Paswan And Pashupati Paras लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी मंशा साफ कर दी है। चिराग पासवान ने बुधवार को कहा था कि वो एनडीए के साथ हैं और उनकी सीटों पर भी बात हो गई है। हालांकि, इस दौरान चिराग ने अपने चाचा पशुपति पारस को लेकर बड़ी चौंकाने वाली बात कही थी। चिराग ने कहा था कि उन्हें नहीं मालूम कि पशुपति पारस गठबंधन में हैं या नहीं।
वहीं, अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पशुपति पारस के भतीजे प्रिंस राज पासवान (Prince Raj Paswan) ने स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट कर दी है। चिराग पासवान के बयान के बाद प्रिंस राज पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है! माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है।
प्रिंस राज पासवान ने पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को टैग भी किया।गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खटपट की खबरें आ रहीं थी। सियासी गलियारों में चर्चा थी कि चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच टेंशन की वजह से एनडीए में सीट बंटवारा नहीं हो पा रहा है। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि एनडीए में सब ठीक है और जल्द ही सीटों की जानकारी भी आ जाएगी।
'हो गया सीटों का बंटवारा'
चिराग पासवान ने बुधवार को दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा, "बिहार में एनडीए के सभी दलों के बीच लोकसभा सीटों का बंटवारा तय हो गया है। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। मेरी सभी चिंताओं को बीजेपी ने दूर कर दिया है। मैं संतुष्ट हूं।"ये भी पढे़ं- Chirag Paswan: चिराग ने चाचा के सवाल पर चतुराई से दिया ये जवाब, NDA में डील फाइनल तो हुई मगर...
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान की नाराजगी दूर, दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात; बोले- सही समय आने पर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।