Move to Jagran APP

Chirag Paswan: चिराग चुनाव को लेकर सेट करेंगे रणनीति, LJPR संसदीय बोर्ड की बैठक आज; दिल्ली से तय होगा उम्मीदवार!

Bihar Politics लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां बैठक कर रही है। एनडीए में बिहार को लेकर सीट शेयरिंग की घोषणा हो चुकी है। वहीं आज शाम तक इंडी गठबंधन की लिस्ट भी सामने आ सकती है। एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद चिराग पासवान भी दिल्ली में एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। यह मीटिंग चुनाव की रणनीति से संबंधित होगी।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 20 Mar 2024 09:38 AM (IST)
Hero Image
जमुई से सांसद और लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान
डिजिटल डेस्क, पटना। Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) काफी एक्टिव है। एनडीए में सीट शेयरिंग (NDA Seat Sharing) के बाद चिराग दिल्ली में एक बैठक करने वाले हैं।

संसदीय बोर्ड की यह बैठक चिराग के नेतृत्व में होगी। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में किस उम्मीदवार को टिकट देना है? इस संबंध में बातचीत हो सकती है।

जमुई की सीट तीसरी बार लोजपा आर को उत्साह

एनडीए में चिराग पासवान को पांच सीटें मिली हैं। लोक सभा चुनाव में राजग गठबंधन की ओर से लोजपा आर को तीसरी बार जमुई सीट मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर इसके लिए सीएम व पीएम को बधाई दिया। राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, प्रणव कुमार, डा. सर्वेश कुमार ,रोहित सिंह ,चंद्रशेखर चौधरी ,रविंद्र पासवान बताया कि गठबंधन में लोजपा आर को मिली पांच सीट ने चिराग पासवान की राजनीतिक ताकत का एहसास कराया है।

पार्टी नेताओं ने अच्छे सामंजस्य समन्वय के साथ सीटों पर तालमेल किया। चिराग पासवान का अहमियत समझा। जमुई की जनता इसके लिए आभार व्यक्त करती है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: देर रात लालू और तेजस्वी से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, सीट शेयरिंग से पहले सियासी अटकलें तेज

ED Action: RJD के इस पॉपुलर विधायक के ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, चुनाव से पहले एक और बड़ा एक्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।