भाजपा का मास्टर स्ट्रोक: चिराग पासवान फिर आए करीब, सहनी का हाल देख मांझी के पार्टी ने भी बदले सुर
Bihar Politics चिराग पासवान फिर से भाजपा के करीब मुकेश सहनी की विदाई के साथ ही बदले मांझी की भी पार्टी के सुर भाजपा के एक मास्टर स्ट्रोक से पूरी तरह बदली तस्वीर बोचहां में भाजपा उम्मीदवार को चिराग का समर्थन
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2022 09:56 AM (IST)
पटना, जागरण टीम। Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बुधवार को एक नहीं, बल्कि कई बड़े उलटफेर एक साथ देखने को मिले। एक तरफ, मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा तो दूसरी तरफ जीतन राम मांझी के पार्टी के सुर बदले नजर आए। इससे भी बड़ा बदलाव ये हुआ कि चिराग पासवान लंबे अरसे के बाद भाजपा के साथ खुलकर खड़े होते दिखे। अब तक वे कहा करते थे कि वे अगले चुनावों के वक्त ही गठबंधन के बारे में सोचेंगे। 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद दो उप चुनाव भी उन्होंने अकेले दम पर लड़े, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है।
बोचहां में बेबी देवी को समर्थन देंगे चिराग पासवान बिहार के बोचहां विधानसभा उप चुनाव में चिराग पासवान ने भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इसीलिए चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने बोचहां में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। हालांकि, भाजपा के पक्ष में चिराग प्रसार करने जाएंगे या नहीं, इस पर अभी संशय बरकरार है। लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय ने बोचहां विधानसभा उप चुनाव में उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को भेजा था, लेकिन उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया।
भाजपा सांसद से मुलाकात के बाद लिया फैसला यहां बता दें कि भाजपा के सांसद अजय निषाद ने मंगलवार को नई दिल्ली में चिराग पासवान से मुलाकात कर बोचहां उप चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का आग्रह भी किया था। तब दोनों की मुलाकात में यह तय हो गया थाा कि चिराग भाजपा को बोचहां में सहयोग करेंगे।
वीआइपी के जाने से एनडीए पर असर नहीं : हमहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने कहा कि वीआइपी प्रकरण से एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि यह पूरी तरह भाजपा और वीआइपी के बीच का मुद्दा है। वीआइपी ने भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारा तो भाजपा वीआइपी के खिलाफ उम्मीदवार उतार रही है। एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत है। आपको बता दें कि यह हम के स्टैंड में बड़ा बदलाव है। कुछ ही दिनों पहले हम ने बोचहां में भाजपा के उम्मीदवार देने पर सहनी के पक्ष में बयान दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।