CUET UG को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस दिन जारी होगा सिटी इंटीमेशन स्लिप, यहां से डाउनलोड हो सकेगा एडमिट कार्ड
CUET UG नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप पांच मई तक जारी किया जाएगा। सिटी स्लिप जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। सीयूइटी यूजी में 63 टेस्ट पेपर शामिल होंगे। इस साल 13.48 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) अंडरग्रेजुएट (यूजी) के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप पांच मई तक जारी किया जाएगा। सिटी स्लिप जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकेगा।
यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीयूइटी-यूजी 2024 का सिटी इंटीमेशन स्लिप पांच मई तक जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रवेश पत्र मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। इस साल 13.48 लाख विद्यार्थियों ने सीयूइटी यूजी के लिए पंजीकरण कराया है।
सीयूइटी यूजी में 63 टेस्ट पेपर शामिल होंगे
सीयूइटी यूजी में 63 टेस्ट पेपर शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 45 मिनट है, विशिष्ट विषयों जैसे अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र, भौतिकी, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना विज्ञान प्रथाओं, रसायन विज्ञान, गणित या अनुप्रयुक्त गणित और सामान्य परीक्षा के लिए अवधि 60 मिनट होगी।सीयूइटी यूजी परीक्षा भारत के बाहर 26 शहरों में आयोजित की जाएगी। कुल 380 शहरों में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी चल रही है। सीयूइटी यूजी 15 से 24 मई तक आयोजित की जायेगी। इस साल कुल 261 विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए सीयूइटी यूजी 2024 स्कोर स्वीकार करेंगे।
ये भी पढ़ें-
Bihar Politics: बिहार में फिर छिड़ी मंडल-कमंडल पर सियासी जंग, RJD बोली- हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना.. Bihar Politics: तेजस्वी यादव बिहार में खड़ा करेंगे बड़ा आंदोलन? पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।