Move to Jagran APP

Heavy Rain Alert in Bihar: भारी बारिश को देख कई जिलों के स्‍कूल बंद, सीएम ने भी किया अलर्ट

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मुजफ्फरपुर दरभंगा भागलपुर आदि जिलों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कई जिलों के स्‍कूलाें को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Updated: Fri, 27 Sep 2019 10:18 PM (IST)
Heavy Rain Alert in Bihar: भारी बारिश को देख कई जिलों के स्‍कूल बंद, सीएम ने भी किया अलर्ट
पटना, जेएनएन। Heavy Rain Alert Bihar: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। खासकर उत्‍तर बिहार ज्‍यादा प्रभावित है। वहीं गंगा, गंडक, महानंदा आदि नदियां भी उफान पर हैं। बाढ़ से भी लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। इधर, शुक्रवार को मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में सरकारी व प्राइवेट स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद किया गया है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। उन्‍होंने शुक्रवार को भी जिलों पर नजर रखे हुए हैं। मौसम विभाग की चेतावनी पर उन्‍होंने कहा कि हाल के दिनों में बारिश का लेकर यह एक बड़ा अलर्ट है।

कई जिलों में बंद रहेंगे स्‍कूल

मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कई जिलों के प्रशासन ने स्‍कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मुजफ्फरपुर में तीन दिनों के लिए स्‍कूलों को बंद किया गया है। मुजफ्फरपुर में 28 से लेकर 30 सितंबर तक स्‍कूलों को बंद किया गया है। वहीं दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, शेखपुरा आदि जिलों में केवल शनिवार को स्‍कूल बंद किया गया है। फिर रविवार को मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा।  

14 जिलों में 21 सेमी से अधिक बारिश की भविष्‍यवाणी

राज्य के 14 जिलों में 21 सेमी से अधिक और 19 जिलों में 12 से सात सेमी तक बारिश के अलर्ट के दूसरे दिन सरकार ने उससे निबटने के उपायों पर मंथन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों से बातचीत की। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को अलर्ट वाले जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। मुख्यमंत्री इन जिलों के डीएम के साथ शनिवार को खुद वीडियो कांफ्रेंसिंग पर रहेंगे। बारिश के मामले में पल-पल का अपडेट लिया जाएगा। इतना ही नहीं, गुरुवार को भी उन्‍होंने कहा था कि जिस तरह से बारिश हो रही है, उससे बाढ़ की आशंका बढ़ गई है।   

एनडीआरएफ और  एसडीआरएफ की टीम भेजी गई 

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार उन सभी जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भेज दिया गया है जिनके लिए अलर्ट हैैं। डीएम के निर्देश पर उन्हें प्रभावित इलाकों में भेजा जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को कहा है कि पर्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था रखी जाए। ऐसा इसलिए जरूरी है कि अगर बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो प्रभावितों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।

कम्यूनिटी किचेन की तैयारी रखने को कहा गया 

जिलाधिकारियों को यह कहा गया है कि वे उन जगहों को चिन्हित कर के रखें जहां बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति में प्रभावित लोगों को रखा जाएगा। इसके साथ ही कम्यूनिटी किचेन की तैयारी भी रखने को कहा गया है। विभाग के स्टैैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (एसओपी) के तहत यह संचालित होगा। एहतियात के तौर संबंधित जिलाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों को बंद रखने का आदेश भी जारी किया है।

तटबंधों पर लगातार निगरानी का हिदायत 

बारिश के अलर्ट को केंद्र में रख जल संसाधन विभाग ने अपने सभी अभियंताओं को कहा है कि वे तटबंधों पर निरंतर निगरानी रखें। बारिश की वजह से जलस्तर बढऩे की स्थिति में तटबंध पर दबाव बढ़ सकता है।

तीन श्रेणियों में बांटे गए हैं जिले

बारिश का अलर्ट भारतीय मौसम विभाग  ने तीन श्रेणी में किया है। दूसरी श्रेणी में वैसे जिले हैैं, जहां 28 को जिले के एक से दो स्थानों पर 12 से 20 सेमी तक बारिश होगी। इन जिलों में पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, बांका, भागलपुर, बक्सर और भोजपुर शामिल हैैं। इसी तरह मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के अलर्ट को लेकर जो तीसरी श्रेणी भेजी है, उसमें मुंगेर, जमुई, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, अरवल, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय जिले हैैं। इन जिलों 28 को एक या फिर दो जगहों पर सात से 11 सेमी तक बारिश होगी।   

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश 

1. पश्चिम चंपारण 2. पूर्वी चंपारण 3. गोपालगंज 4. शिवहर 5. सीतामढ़ी 6. मधुबनी 7. दरभंगा 8. सुपौल 9. अररिया 10. किशनगंज 11. मुजफ्फरपुर 12. समस्तीपुर 13. मधेपुरा 14. सहरसा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।