Bihar: सीएम नीतीश आज जमुई व बांका में; क्षतिग्रस्त पुल का करेंगे मुआयना, भूमि वापसी अभियान की भी करेंगे शुरुआत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जमुई व बांका में रहेंगे। इस दौरान वह जमुई में बरनार नदी पर क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना करेंगे। इसके अलावा सीएम नीतीश आज मिशन संकल्प की भी शुरुआत करेंगे। बता दें कि सरकारी भूमि वापसी अभियान के तहत सभी जमीन के दस्तावेज को समेकित कर मुक्त कराने के अभियान को मिशन संकल्प का नाम दिया गया है।
By Edited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 27 Sep 2023 08:35 AM (IST)
जागरण संवाददाता जमुई/बांका : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को जमुई व बांका में रहेंगे। बांका में सीएम सदर अस्पताल में 17 करोड़ की लागत से बने नए मॉडल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद आरएमके मैदान पर एक हजार भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण करेंगे।
मिशन संकल्प के तहत वे एक पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। उसके बाद बांका की डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण करने के साथ ही इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे। डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि सीएम का हेलिकॉप्टर पीबीएस कालेज के मैदान में सुबह 10:30 बजे लैंड करेगा।
यहां से सड़क मार्ग से वे आरएमके मैदान आएंगे। इधर, जमुई में मुख्यमंत्री बरनार नदी पर क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंत्री सुमित कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन ने अलग-अलग स्थल निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया है।
बिहार का रोल मॉडल बनेगा मिशन संकल्प
एक बार फिर बांका बिहार का रोल मॉडल बनकर उभरा है। प्रशासन ने 511 एकड़ जमीन को दो वर्षो के अंदर कब्जामुक्त किया है। इस जमीन पर डीएम अंशुल कुमार ने पौधारोपण भी पिछले दिनों किया था। बिहार में सबसे अधिक जमीन इस जिले में 92 लोगों से मुक्त कराई गई है। इसे प्रशासन ने मिशन संकल्प का रूप दिया है।
सरकारी भूमि वापसी अभियान के तहत सभी जमीन के दस्तावेज को समेकित कर मुक्त कराने के अभियान को मिशन संकल्प का नाम दिया गया है। इसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उद्घाटन करेंगे। एडीएम माधव कुमार सिंह के नेतृत्व में दो वर्षो में कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 44 करोड़ रुपये है।यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार पत्रकारों के मामले में ऐसे ही हैं..., क्या आप जानते हैं उनसे जुड़ा ये किस्सा
इसमें कुछ जमीन डीएम अंशुल कुमार के नेतृत्व में भी कब्जे से मुक्त कराई गई है। विशेष तौर पर इस अभियान को बिहार के हर जिले में लागू करने करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरएमके मैदान में अधिकारियों को प्रेरित भी करेंगे।दरअसल, तत्कालीन डीएम कुंदन कुमार के नेतृत्व में बांका उन्नयन की शुरुआत 2018 में की गई थी। पांच स्कूलों में इसके तहत स्मार्ट क्लास में बच्चों की पढ़ाई शुरू की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।