Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी में फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे नीतीश! मुंबई की बैठक में इस बार सीटों पर दावेदारी का गणित क्या हो जाएगा तय?

CM Nitish Kumar Contest From Phulpur Seat सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला हो सकता है। ऐसे में सियासी गलियारों में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर सीट या बिहार में ही किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने की बात तय हो सकती है।

By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 27 Aug 2023 02:13 PM (IST)
Hero Image
यूपी में फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे नीतीश! मुंबई की बैठक में सीटों पर दावेदारी का गणित क्या हो जाएगा तय?

जागरण डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) यूपी की फूलपुर सीट से क्या चुनाव लड़ सकते हैं? इस सवाल का जवाब आने वाले चार दिन में मिल जाएगा। नीतीश का ताजा बयान इसी ओर इशारा कर रहा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) की मुंबई में होने वाली बैठक (Mumbai Meeting) पर दिए गए ताजा बयान ने महागठबंधन (Grand Alliance) की सीटों के बंटवारे को लेकर सियासी हलचल तेज कर दी है।

सीटों के बंटवारे की बात उठने पर अब तक एक सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है। वह है यूपी की फूलपुर सीट। इस सीट को लेकर बिहार सरकार के मंत्री ने एक दिन पहले ही बयान दिया है। ऐसे में इसकी चर्चा होना लाजिमी है।

बहरहाल, सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि मुंबई में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला हो सकता है। ऐसे में सियासी गलियारों में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर सीट (Phulpur Seat) या बिहार में ही किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने की बात तय हो सकती है।

पहले जानिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा?

मुंबई में होने वाली आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) गठबंधन की बैठक के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिहार नहीं संभाल पाने के आरोपों का जवाब दिया।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के लगातार सवाल खड़ा करने के सवाल पर कहा कि वो क्या सवाल खड़ा करेगा, हम तो जा ही रहे हैं।

मीडिया ने सवाल किया कि आपको लेकर चिंता ज्यादा है? इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरे हमको कुछ नहीं चाहिए व्यक्तिगत। हम तो चाहते हैं सभी को एकजुट करना।

हम तो शुरू से ही बोल देते, वो (विपक्ष) सब क्या बोलते हैं, उससे कोई मतलब नहीं। अब जा ही रहे हैं, उस दिन और भी कई पार्टियां ज्वाइन (Parties Will Join I.N.D.I.A. In Mumbai) कर रही हैं, तो सब मिलकर कौन-कौन कहां-कहां लड़ेगा, यह सब बात भी हम चाह रहे हैं कि जल्दी तय कर लें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने को लेकर कही गई इस बात से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज है।

जानकारों का कहना है कि यदि मुंबई की बैठक में सीटों के बंटवारे पर बात होती है तो यह बात तय हो सकती है कि सीएम नीतीश फूलपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

जानकार कहते हैं कि इस बैठक से एक बात और भी साफ हो सकती है कि महागठबंधन की जीत होने पर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी किस तरह या किस फॉर्मूले की तहत की जाएगी।

बिहार के मंत्री ने उठाई थी फूलपुर सीट की बात

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने एक दिन पहले ही नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी और फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया था।

श्रवण ने कहा था कि नीतीश कुमार की एक ही इच्छा है कि अगला प्रधानमंत्री (Prime Minister) आईएनडीआईए गठबंधन से ही बने। उनकी व्यक्तिगत इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है... यहां के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ें।

लेकिन पार्टी के स्तर पर अभी कोई फैसला नहीं है और ना ही नीतीश कुमार ने कोई इच्छा व्यक्त की है... 31 अगस्त और 1 सितंबर को आईएनडीआईए महागठबंधन की बैठक मुंबई में होगी।

सासंद मनोज झा ने भी दी सफाई

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने स्थिति साफ करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वे (नीतीश कुमार) कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है... हमारा मकसद ऐसे गठबंधन (I.N.D.I.A.) का हिस्सा बनना है, जो देश को एक ऐसा विकल्प दे सके, जो प्रगतिशील हो।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें