Bihar News बिहार में शिक्षक भर्ती और नियुक्ति की प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत श्रेय नहीं लेने की नसीहत देते हुए कहा कि सभी यह कहें कि ये काम राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने भाजापा की ओर से लगाए जा रहे भ्रष्ट्राचार के आरोपों का जवाब देते हुए विपक्ष पर सवाल खड़ा किया।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 01 Nov 2023 01:45 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Shikshak Bharti : बिहार में शिक्षक भर्ती और नियुक्ति की प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों के बीच श्रेय लेने की होड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विराम लगाने का प्रयास किया है। उन्होंने अपनी सरकार के मंत्रियों को इसके लिए नसीहत दे डाली है।
उन्होंने बुधवार को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा कहा जाना चाहिए कि नियुक्तियां राज्य सरकार ने की हैं। अपना और पार्टी का क्रेडिट लेने में मत रहिए। सभी नियुक्तियां अच्छे से हो रही हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) जब साथ में थे, तब कभी नहीं बोलते थे। उन्हें ऐसा बोलने के लिए बोला जाता है, इसलिए बोल रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है। सभी नियुक्तियां अच्छे से हो रही हैं।
उन्होंने जीतन राम मांझी के शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के सवाल पर कहा कि जो भी बोल रहा है, वो पहले कुछ बोलते थे। उसको आदेश दिया गया है कि बोलो।
घर-घर बिजली पहुंचाने का काम तेजी से हो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पावर होल्डिंग के 11वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं।समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होगी अगर प्रीपेड (बिजली) मीटर का काम तेजी से किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि हर घर तक बिजली पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कितना काम हुआ है, वो तो छपना नहीं है। मंच पर बैठे मंत्रियों की ओर इशारा करके भी कहा कि ये जो मंत्रिगण बैठे हैं इनसे हम कहेंगे। आप कहिए राज्य सरकार। ये सब मत कहिएगा कि हम ही कर दिए हैं। ये सब नहीं करिएगा। हम क्रेडिट लेते हैं? हम तो राज्य सरकार का क्रेडिट लेते हैं। अपना व्यक्तिगत कोई क्रेडिट नहीं लेते हैं। मीडिया में हमको छोड़कर बाकी सब को जगह मिल रही है। पहले तो खूब छापते थे। अब आजकल बिल्कुल नीचे कर दिया है।
अरविंद केजरीवाल पर नहीं दिया बयान
अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन के सवाल पर नीतीश कुमार ने कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने भाजपा की ओर से शिक्षक भर्ती में गड़बड़ियों के आरोप को लेकर कहा कि वो जब साथ थे, तब तो कुछ नहीं बोलते थे।
हम पत्रकारों के पक्षधर हैं : नीतीश कुमार
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम तो आपके पक्षधर हैं। आपके हम हितैषी हैं। हम तो चाहते हैं कि आप लोग जो चाहते हैं, वो कर पाएं। आपसे हम नाराज नहीं हैं। आपके ऊपर बिना मतलब का कंट्रोल किया गया है। आपसे कोई नाराजगी नहीं है।
यह भी पढ़ें : 'दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में...जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में', जेडीयू का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला
यह भी पढ़ें : Bihar Teacher News : बिहार में बीएड डिग्रीधारी नहीं बन पाएंगे प्राथमिक शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।