Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तैराकी चैंपियन माही श्वेत राज को CM नीतीश ने दिया 2 लाख रुपये का चेक, जल्द मिलेगी सब-इंस्पेक्टर की नौकरी

बिहार की बेटी माही श्वेत राज ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए 2 लाख रुपये के चेक और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। माही श्वेत राज को मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

By Dina Nath Sahani Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 18 Sep 2024 02:31 PM (IST)
Hero Image
तैराकी चैंपियन माही श्वेत राज को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानित। फोटो- JDU एक्स

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतनेवाली माही श्वेत राज (Mahi Swetraj) को दो लाख रुपये का चेक तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को मेडल पहनाकर भी उन्हें सम्मानित किया।

बता दें कि माही श्वेत राज देश की सबसे तेज तैराक हैं। मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज के प्रशिक्षक श्री प्रतीम मजूमदार को भी दो लाख रुपये का चेक तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना

राज्य सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' योजना के तहत माही श्वेत राज को बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने माही श्वेत राज को कर्नाटक राज्य के मंगलुरू में आयोजित 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने यह उपलब्धि हासिल कर बिहार का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक डॉ. रवीन्द्रन शंकरण तथा मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Engineering Internship: इंजीनियरिंग के 7वें सेमेस्टर में 8 सप्ताह की इंटर्नशिप अनिवार्य, सरकार देगी 10000 रुपये

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar in Kaimur: सीएम नीतीश ने कैमूर वालों को कर दिया खुश, दे दिया बड़ा गिफ्ट; मिलेंगी 5 बड़ी सुविधाएं

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर