Bihar News: 'गांव-शहर के हर घर में 2024 तक लगाएं प्रीपेड मीटर', CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सीएम नीतीश ने कहा कि जब वे सत्ता में आए राज्य में मात्र सात सौ मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी। अब सात हजार मेगावाट से भी अधिक निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर से लोगों को काफी सुविधा हो रही है। पैसे की भी बचत हो रही है। वर्ष 2020 में कोरोना के कारण काम में कुछ बाधाएं आईं। अब तेजी से काम हो रहा है।
By Arun AsheshEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 01 Nov 2023 06:01 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग को अगले साल तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शत प्रतिशत घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने इस काम के लिए पर्याप्त धन देने का भरोसा दिया। कहा- जरूरत पड़ी तो एडिशनल बजट भी लाया जाएगा। यह बुहत अच्छा काम है। जरूरत के मुताबिक पर्याप्त संख्या में पावर सब स्टेशन लगाने के साथ-साथ उसमें सुधार का काम भी किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री बुधवार को यहां 13934.89 करोड़ रुपए की लागत की ऊर्जा प्रक्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, कार्यारंभ एवं शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। आज बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड एवं अनुषंगी कम्पनियों का 11 वां स्थापना दिवस भी था। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के सीएमडी संजीव हंस ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
नीतीश कुमार ने की ऊर्जा मंत्री की प्रशंसा
कार्यक्रम में ऊर्जा प्रक्षेत्र की उपलब्धियों योजनाओं एवं विकास कार्यों पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। नीतीश ने ऊर्जा के क्षेत्र में लाजवाब उपलब्धि हासिल करने के लिए विभाग, कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाई के अधिकारियों-कर्मियों के अलावा ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की भी प्रशंसा की।'पावर सब स्टेशन की संख्या बढ़ाने की भी जरूरत है'
सीएम नीतीश ने कहा कि जब वे सत्ता में आए, राज्य में मात्र सात सौ मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी। अब सात हजार मेगावाट से भी अधिक निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर से लोगों को काफी सुविधा हो रही है। पैसे की भी बचत हो रही है। वर्ष 2020 में कोरोना के कारण काम में कुछ बाधाएं आईं। अब तेजी से काम हो रहा है। पावर सब स्टेशन की संख्या बढ़ाने की भी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि 2018 के अक्टूबर में निर्धारित समय से दो माह पूर्व ही हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया। हर घर नल का जल पहुंच गया है। हर खेत तक सिंचाई के लिए कृषि फीडर से किसानों को कम दर पर बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य हासिल करने के बाद फसलों की उत्पादकता में अधिक वृद्धि होगी। किसान खुशहाल होंगे।
सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना को तेज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना को तेज करने का निर्देश दिया। सभी पंचायतों के अंदर पर्याप्त संख्या में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। प्रत्येक वार्ड में कम से कम 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने हैं। यदि किसी वार्ड में अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत हो तो उसे भी कराएं। सौर ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा है। यह सूर्य भगवान से मिलती है, जो कभी खत्म नहीं होगी। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में भी सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। इसका श्रेय प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ को है।
ये भी पढ़ें- बिहार में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई; खनन विभाग ने 13 दिनों में वसूला लाखों रुपये का जुर्माना, DM कर रहे मॉनिटरिंगये भी पढ़ें- पटना में कल CPI के मंच पर जुटेंगे लालू, नीतीश समेत महागठबंधन के ये नेता, चुनाव से पहले ताकत दिखाने की कोशिश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।