सीएम ने किया मां ब्लड सेंटर का उद्घाटन, मंत्री ने रक्तदान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रदेश के पहले नन कामर्शियल ब्लड बैंक मां ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय विधान पार्षद ललन सर्राफ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अशोक चौधरी ने इस मौके पर रक्तदान भी किया।
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रदेश के पहले नन कामर्शियल ब्लड बैंक मां ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, विधान पार्षद ललन सर्राफ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अशोक चौधरी ने इस मौके पर रक्तदान भी किया। महाराष्ट्र के रक्तवीर प्रकाश नाडर 119वां रक्तदान करने आए। उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी सेवा समिति लंबे समय से रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इसलिए वे यहां रक्तदान करने आए। यह 22वां राज्य है, जहां उन्होंने रक्तदान किया है।
बताते चलें कि समिति के संस्थापक ब्लड मैन मुकेश हिसारिया के नेतृत्व में सैकड़ों स्वयंसेवी एक दशक से भी अधिक समय से जरूरतमंदों खासकर थैलीसीमिया और हीमोफीलिया पीड़ितों के लिए निस्वार्थ भाव से रक्त उपलब्ध करा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार चैंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ओपी साह की प्रतिमा का अनावरण भी किया।