CM नीतीश कुमार 'सदैव अटल' पहुंचे; पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि दी, अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात
बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बयान में कहा गया था कि वह दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा वह दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे। आईएनडीआईए की 31 अगस्त को होने वाली बैठक से पहले ये मुलाकात अहम है।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 16 Aug 2023 01:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर को दिल्ली में 'सदैव अटल' पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मैं अटलजी को श्रद्धांजलि देने नहीं आ पाता था। इस बार मौका मिला तो मैं यहां आया हूं।अटल जी के साथ बिताए पुराने दिनों को याद करते हुए बिहार के सीएम ने कहा कि वाजपेयी जी मुझ पर बहुत विश्वास करते थे। उन्होंने मुझे बहुत सारा काम दिया था।
मुझे मुख्यमंत्री बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मैं जब पहली बार शपथ ग्रहण कर रहा था तो वाजपेयी वहां पहुंच गए थे।
#WATCH | Delhi: Bihar CM Nitish Kumar says "I came here to pay tribute to former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee on his death anniversary. I can never forget how we used to work together. He was there when I took oath as the CM of Bihar for the first time." pic.twitter.com/29fV3Vbl8s
— ANI (@ANI) August 16, 2023
सीएम पटना से दिल्ली हुए थे रवाना
बता दें कि इससे पहले बुधवार को सीएम नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके समाधिस्थल 'सदैव अटल' पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पटना से दिल्ली रवाना हुए थे।जानकारी यह भी मिली थी कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। बता दें कि आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की 31अगस्त और एक सितंबर को बैठक होने वाली है।बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश इस बैठक के मुद्दों पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल से चर्चा करेंगे। होने वाली बैठक में मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।