ईवी एक्सपो में सीएम Nitish Kumar को पसंद आई नई EV-Car, 2 घंटे चार्ज करने पर चलेगी 600 KM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद करीब आधे घंटे तक परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के साथ एक्सपो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों के हर सेंगमेट को देखा और उसकी खूबियों से रूबरू हुए। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पहले से ही इलेक्ट्रिक कार का उपयोग कर रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक कार शामिल होगी। हुंडई कंपनी की इस कार की कीमत करीब 52 लाख रुपये है। इसकी खासियत है कि यह दो घंटे में फुल चार्ज होने पर 600 किमी से अधिक का सफर तय करती है। गुरुवार को पटना के होटल मौर्या में आयोजित हुए ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) कॉन्क्लेव सह एक्सपो कार्यक्रम में यह कार प्रदर्शनी में लगाई गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद करीब आधे घंटे तक परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के साथ एक्सपो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों के हर सेंगमेट को देखा और उसकी खूबियों से रूबरू हुए। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पहले से ही इलेक्ट्रिक कार का उपयोग कर रहे हैं। पहली बार एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहन के अपडेट वर्जन को लाया गया है जो एक बार चार्ज करने के बाद 600 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करता है। मुख्यमंत्री अब लंबी दूरी के लिए इस इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, राज्य परिवहन आयुक्त असीमा जैन, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा समेत विभिन्न ई-वाहन कंपनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
ई-वाहनों को प्रोत्साहन, 400 ई-बसों तक पहुंचा कारवां
एक्सपो के दौरान परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू है। इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों एवं चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। परिवहन सचिव ने कहा कि 25 ई-बसों से हहमने शुरुआत की थी जिसकी संख्या बढ़कर 400 तक होने जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पहली बार एक्सपो और कान्क्लेव का आयोजन किया गया है।मोटरवाहन करों में मिल रही 75 प्रतिशत छूट
कॉन्क्लव के दौरान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने राज्य में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सभी विभाग, कंपनी और एजेंसी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन का रोडमैप बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत दोपहिया वाहन, तिपहिया वाहन (मालवाहक एवं यात्री वाहन), हल्के मोटरवाहन (मालवाहक एवं यात्री वाहन) तथा भारी मोटरवाहन को प्रोत्साहित करने के लिए मोटरवाहन करों में 75 प्रतिशत छूट का प्रविधान किया गया है। विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अभी सप्लिमेंट के रूप में देखा जा रहा है, जबकि इसे विकल्प के रूप में देखा जाना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।