Nitish Kumar On Budget 2024: आप खुश हैं?- 'अरे! हां भाई', केंद्रीय बजट पर CM नीतीश का पहला रिएक्शन
Budget 2024 जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को केंद्रीय बजट में बिहार के लिए की गई कई घोषणाओं का स्वागत किया और कहा कि ये विकास उपाय राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होंगे। इसी को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए हम लगातार बोलते रहे हैं।
#WATCH बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए हम लगातार बोलते रहे। हमने कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा दीजिए या विशेष मदद दीजिए जिससे राज्य आगे बढ़ सके। केंद्र से अगर अतिरिक्त मदद मिलेगी तो फायदा मिलेगा...: बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज पर बिहार CM नीतीश कुमार pic.twitter.com/iDRISwPYKS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
हमारी सरकार में बिहार का विकास हुआ: नीतीश
संजय कुमार झा ने भी दी प्रतिक्रिया
जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी बजट पर प्रतिक्रिया दी है। बिहार के लिए घोषित की गई धनराशि को लेकर संजय कुमार झा ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बजट में हमारे मुद्दों और चिंताओं को संबोधित किया गया है। पहली बार, उत्तर बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए बजट में एक ठोस प्रस्ताव पेश किया गया है.... मुझे यकीन है कि अगर राज्य को इसकी आवश्यकता होगी तो सरकार बिहार की और अधिक मदद करेगी।#WATCH | On funds for Bihar in Union Budget, Sanjay Kumar Jha, JD(U) Rajya Sabha MP says, "Our issues and concerns have been addressed in this Budget. For the first time, a concrete proposal has been moved in the Budget to tackle floods in north Bihar.... I am sure the government… pic.twitter.com/sxMl5lO74E
— ANI (@ANI) July 23, 2024संजय कुमार झा ने बजट राशि और बिहार को लेकर किए गए अन्य प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि अभी हम लोगों ने पूरा बजट पढ़ा नहीं है। यह जानकारी केवल भाषण में हुए जिक्र से पता चली है, उसपर हम अलग से प्रतिक्रिया देंगे। यह भी पढ़ें - Budget 2024 For Bihar: बिहार को मिले 58 हजार करोड़, राज्य में बिछेगा सड़कों का जाल; बनेंगे नए एयरपोर्टBihar Politics: 'नीतीश कुमार तुरंत वापस लें समर्थन', मोदी 3.0 के बजट पर भड़कीं रोहिणी; बिहार CM को दी नसीहत