CM नीतीश ने फुलवारी शरीफ में मजार पर की चादरपोशी, बिहार में अमन-चैन और तरक्की के लिए मांगी दुआ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को फुलवारी शरीफ के खानकाह मुजीबिया में उर्स मुबारक के मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा राज्य में अमन-चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी। इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के हाफिज नइमुद्दीन मुजीबी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए दुआ कराई।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 28 Sep 2023 08:37 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को फुलवारी शरीफ के खानकाह मुजीबिया में उर्स मुबारक के मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा राज्य में अमन-चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी।
इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के हाफिज नइमुद्दीन मुजीबी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए दुआ कराई।
चादरपोशी के पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह-ए-मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष आफताब आलम व खानकाह-ए- मुजीबिया के सचिव मिन्हाजउद्दीन कादरी मुजीबी भी मौजूद थे।
गांधी जयंती की तैयारियों को ले जदयू नेताओं ने की बैठक
जागरण संवाददाता, पटना सिटी: पहाड़ी पर गुरुवार को जदयू नेताओं की बैठक राजकुमार सिंघानियां की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान वार्ड 56 के छोटी पहाड़ी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाने की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में महानगर के अध्यक्ष आसिफ कमाल, उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, राम प्रवेश सिंह, प्रदीप महतो, सोहन कुमार, राजकुमार सिंह, महासचिव विक्की निषाद समेत अन्य थे।बैठक में शामिल नेताओं ने बताया कि जयंती समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, सरकार के मंत्री और विधायक समेत अन्य रहेंगे।यह भी पढ़ें- मनोज झा को इन नेताओं से जान का खतरा, RJD ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी; मांगी Y श्रेणी की सुरक्षा
यह भी पढ़ें- नीतीश से मिलने CM आवास क्यों पहुंचे लालू? सीट शेयरिंग के सवाल पर राजद प्रमुख कह गए- मिलना-जुलना लगा रहता है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।