Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Patna: नीतीश कुमार हाथ में खिंचाव होने पर पहुंचे मेदांता अस्‍पताल, 40 मिनट बाद लौटे CM आवास

CM Nitish Kumar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की सुबह कंकड़बाग स्थित मेदांता जयप्रभा अस्पताल पहुंचे। उन्हें हाथ में खिंचाव होने से दर्द हो रहा था। चिकित्सकों ने उनकी जांच की और परामर्श दिया। लगभग 40 मिनट के बाद मुख्यमंत्री वापस सीएम हाउस पहुंच गए। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के हाथ में ज्वाइंट पेन की शिकायत है।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 15 Jun 2024 10:48 PM (IST)
Hero Image
नीतीश कुमार हाथ में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे थे अस्‍पताल। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की सुबह कंकड़बाग स्थित मेदांता जयप्रभा अस्पताल पहुंचे। उन्हें हाथ में खिंचाव होने से दर्द हो रहा था।

चिकित्सकों ने उनकी जांच की और परामर्श दिया। लगभग 40 मिनट के बाद मुख्यमंत्री वापस सीएम हाउस पहुंच गए। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के हाथ में ज्वाइंट पेन की शिकायत है। चिकित्सकों ने उन्हें एक्सरसाइज करने का सुझाव दिया है।

सीएम ने हवलदार की शहादत पर जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के नौसेरा में बिहार के मधेपुरा निवासी सेना के हवलदार पवन कुमार के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संदेश में उन्हाेंने कहा कि हवलदार पवन कुमार की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।

इस घटना से वह मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि शहीद जवान के निकटतम आश्रित को अनुमान्य अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा शहीद हवलदार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें - 

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भविष्‍यवाणी फेल होने के बाद किया एक और बड़ा दावा, नीतीश कुमार को लेकर दे दिया ये बयान

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें