Women Reservation Bill : नीतीश कुमार ने महिलाओं के हक और जातीय गणना पर कही ये बात, बोले- वे लागू नहीं करेंगे
देश की संसद में लाए गए महिला आरक्षण विधयेक पर जारी बहस के बीच पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं के हक में काफी काम हुआ है। ऐसा पहले कहीं और किसी राज्य में नहीं हुआ। इस दौरान सीएम ने जातीय आधारित गणना को लेकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 20 Sep 2023 11:48 AM (IST)
एएनआई, पटना। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण मिलना ही चाहिए। संसद में लाए गए महिला आरक्षण विधेयक (Women Reseervation Bill) पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बात मीडिया से बात करते हुए कही। बता दें कि देश की संसद में आज महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा हो रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने यह भी कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम हुआ है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग महिलाओं को आरक्षण (Women Reservation) देने की केवल बात करते हैं, लागू नहीं करेंगे। हमने तो उन्हें जाति आधारित गणना को लेकर भी उनसे कहा था, मांग रखी थी।
महिला आरक्षण तो जरूरी है : नीतीश
दरअसल, बुधवार को मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महिला आरक्षण विधेयक और जातीय आधारित गणना को लेकर सवाल किया था।इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि महिला आरक्षण तो जरूरी है। हम तो शुरू से मांग कर रहे हैं। जब हम संसद में तभी से मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हो रहा है ये अच्छी बात है, लेकिन इसके साथ-साथ हमने बहुत सारी बातें कह दी हैं। ये (विपक्ष) लागू तो करेंगे नहीं।