Move to Jagran APP

जो बाइडन, PM मोदी और CM नीतीश... एकसाथ खिलखिलाते चेहरों से दिखी गर्मजोशी, प्रधानमंत्री ने साझा की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ ली गई एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर साझा की है। बता दें कि करीब डेढ़ साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की आमने-सामने की मुलाकात हुई है। ऐसे में सियासी गलियारों में इस तस्वीर की चर्चा है।

By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 10 Sep 2023 02:10 PM (IST)
Hero Image
जो बाइडन, PM मोदी और CM नीतीश... एकसाथ खिलखिलाते चेहरों से दिखी गर्मजोशी, प्रधानमंत्री ने साझा की तस्वीरें
जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली/पटना। देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की एक तस्वीर सामने आई है।

यह तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी हुई है। इसे स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर में उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) भी हैं।

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का जो बाइडन (Joe Biden) से परिचय करा रहे हैं। इस तस्वीर में उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Droupadi Murmu) भी मौजूद हैं। सभी के चेहरे पर मुस्कान है।

बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मु की ओर से शनिवार रात जी-20 सम्मेलन आए विदेशी मेहमानों के लिए भोज का आयोजन किया गया था। इसी अवसर पर यह तस्वीर ली गई है।

पीएम मोदी-सीएम नीतीश की डेढ़ साल बाद हुई मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राष्ट्रपति की ओर से आयोजित किए जाने वाले भोज का आमंत्रण मिलने के बाद शनिवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए थे।

दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि आमंत्रण मिला है, इसलिए यहां आए हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने 8 सितंबर को हुई उपचुनावों की मतगणना के नतीजों से जुड़े सवाल को टाल दिया था।

बता दें कि नीतीश कुमार ने 9 अगस्त 2022 को एनडीए का साथ छोड़ दिया था। वह महागठबंधन से अलग होकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद (RJD) के साथ गठबंधन में शामिल हो गए थे।

इधर, साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav) के नजदीक आने से पहले ही उन्होंने ही विपक्षी दलों के महागठबंधन की मुहिम शुरू की है।

इसने आइएनडीआइए गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के तौर पर मूर्त रूप भी ले लिया है। इसकी तीन बैठकें भी हो चुकी हैं। अब जल्द ही सीटों के बंटवारे पर भी सहमति बनने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का नौ सीटों पर चुनाव लड़ने का सपना JDU-RJD करेंगे चकनाचूर, ये प्लान तैयार!

योगी के शपथ ग्रहण में हुई थी मुलाकात

बहरहाल, एनडीए (NDA) से जदयू के अलग होने के बाद यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आमने-सामने की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देख सियासी गलियारों में भी हलचल है।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक-दूसरे से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह में 25 मार्च 2022 को मिले थे।

विदेशी मेहमानों ने लिया देसी व्यंजनों का स्वाद

विदेशी मेहमानों ने रात्रिभोज में एक से बढ़कर एक देसी व्यंजनों का स्वाद चखा। यह भोज शुद्ध शाकाहारी था। व्यंजनों में विदेशी मेहमानों को सबसे पहले पात्रम परोसा गया।

यह भी पढ़ें : जब अखबार की खबर देख भड़क उठे डिप्टी CM तेजस्वी, अफसरों को दे डाली सख्त हिदायत; ये काम करो वर्ना...

यह दही के गोले और श्रीअन्न से बना व्यंजन है, इसमें मसालेदार चटनी भी होती है। इसी तरह केरल का वनवर्णम (मशरूम, कुटकी श्रीअन्न और करी पत्ते से तैयार किया गया व्यंजन), मुंबई का पाव आदि को परोसा गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।