पटना को एक बड़ा गांव मानते हैं CM नीतीश कुमार, जानिए मामला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना को शहर नहीं, बल्कि एक बड़ा गांव मानते हैं। उन्होंने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में ये बात कही।
पटना [जेएनएन]। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना को शहर नहीं, एक बड़ा गांव मानते हैं। ये बात उन्होंने रविवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास हो रहा है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी हैं। विकास के नाम पर प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जो कि नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में कम-से-कम पक्षी तो मिलते हैं, जो अन्य शहरों से विलुप्त से हो गये हैं। कहा कि केवल शहरीकरण से काम नहीं चलेगा, बल्कि शहर को विकसित करने के साथ साथ प्रकृति का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने छठ व्रत का जिक्र करते हुए कहा कि छठ में सूर्य यानी प्रकृति की पूजा होती है। पूजा के समय तो कहीं गंदगी देखने को नहीं मिलती, लेकिन बाद में फिर शहर गंदगी से भर जाता है। हमें सफाई को लेकर मानसिकता बदलनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में कई तरह की समस्याएं हैं। लेकिन, वे लगातार कम भी की जा रही हैं। उन्होंने गाड़ियों की बढ़ती संख्या से लेकर प्रदूषण और गंदगी तक पर चिंता जाहिर की। कहा कि पटना में इतनी गाड़ियां हो गई हैं कि रोज ट्रैफ़िक जाम हो रहा है। पटना में कई फ़्लाईओवर बने हैं, जिससे जाम की समस्या में कमी आइ है।