Patna News: CO श्रेया मिश्रा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग ने लिया एक्शन; बुलाया मुख्यालय
Bihar News In Hindi सीओ श्रेया मिश्रा का रिश्वत लेते एक वीडियो तेजी से वायरल होने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने संज्ञान लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद सीओ श्रेया मिश्रा को मुख्यालय बुलाया गया है। फिलहाल छानबीन से यह जानकारी मिल रही है कि वीडियो पांच महीने पुरानी है।
राज्य ब्यूरो, पटना। सारण जिले के तरैया प्रखंड की अंचल अधिकारी (सीओ) श्रेया मिश्रा का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल होने पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तत्काल एक्शन लिया है और उन्हे मुख्यालय में अटैच (प्रतिनियुक्त) कर दिया है।
इससे संबंधित आदेश विभाग के संयुक्त सचिव संतोष कुमार के हस्ताक्षर से गुरुवार को जारी किया गया। विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि श्रेया मिश्रा का वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ आगे कार्रवाई की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
पांच माह पुराना निकला वीडियो
संयुक्त सचिव ने आगे यह भी कहा कि पहले उससे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उसके आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी। जब विभाग ने सारण के जिलाधिकारी के माध्यम से वायरल वीडियो की छानबीन की तब पता चला कि वो वीडियो पांच माह पुरानी है। तब सीओ श्रेया मिश्रा भोजपुर जिले के शाहपुर में पदस्थापित थीं।इसके बाद भोजपुर के जिलाधिकारी से संबंधित वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तब वीडियो में दर्ज घटना की पुष्टि हुई। यहां बता दें कि दैनिक जागरण संबंधित वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सारण में ई-शिक्षाकोष पर 2852 शिक्षकों ने नहीं बनाई हाजिरी, होगी कार्रवाई
सारण जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप पर 31 जुलाई को 2852 शिक्षकों ने हजारी नहीं बनाई। राज मुख्यालय से समीक्षा के बाद इन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सारण जिले के 20 प्रखंडों के 2719 स्कूलों में 20213 शिक्षकों में से 2852 शिक्षकों ने हाजिरी नहीं बनाई।इन पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उल्लेखनीय हो कि तकनीकी खराबी के कारण है ई शिक्षा कोष पर हाजिरी नहीं बन पाता है।
यह भी पढ़ें-सक्षमता पास शिक्षकों के लिए S Siddharth ने दे दिया नया निर्देश, पोस्टिंग के लिए करना होगा 1 रिपोर्ट का इंतजारमहिला पुलिसकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न पड़ गया महंगा, DSP फैज पर अब चलेगी विभागीय कार्यवाही
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।