Move to Jagran APP

Bihar Politics : बिहार कांग्रेस प्रमुख ने इस पॉपुलर नेता को दे दिया 'विकास' का क्रेडिट, नए बयान से सियासी हलचल तेज

बिहार कांग्रेस के प्रमुख अखिलेश सिंह ने एक कद्दावर नेता को देश में विकास का क्रेडिट दे दिया है। चुनाव के बीच नए बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज नहो सकती है। अखिलेश सिंह ने देश के सबसे पॉपुलर नेता का जिक्र करते हुए कहा कि देश के कोने-कोने में बड़े-बड़े कल-कारखाने विद्युत उत्पादन इकाई पावर स्टेशन सड़क स्कूल कालेज विश्वविद्यालय तकनीकी संस्थाओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया।

By Mukul Kumar Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 28 May 2024 09:56 AM (IST)Updated: Tue, 28 May 2024 09:59 AM (IST)
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News कांग्रेस लगातार बिहार में लोगों को अपने मुद्दों से भुनाने में लगी है। सातवें चरण का मतदान 1 जून को है। ऐसे में राहुल गांधी समेत देश के तमाम बड़े नेताओं ने बिहार में मोर्चा संभाल लिया है। इस बीच, बिहार कांग्रेस प्रमुख (Bihar Congress) ने बड़ा बयान दिया है।   

उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू बहुअयामी व्यक्तित्व वाले दूरदर्शी राजनेता थे। वे ऐसे देशभक्त थे, जिन्होंने संघर्ष कर देश को दासता से मुक्ति दिलाई और फिर भारत के नवनिर्माण की नींव भी डाली। आज जो भारत की तस्वीर है, उसकी लकीर पंडित नेहरू ने खींची थी।

क्या बोले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष?

ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 60वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को कही। सदाकत आश्रम (कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय) में समारोह का आयोजन हुआ था। बिहार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी मोहन प्रकाश विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिलेश ने कहा कि 1947 में देश में एक सूई का भी निर्माण नहीं होता था, लेकिन पंडित नेहरू ने देश के नवनिर्माण का दायित्व उठाया।

उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में बड़े-बड़े कल-कारखाने, विद्युत उत्पादन इकाई, पावर स्टेशन, सड़क, स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थाओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया। कृपानाथ पाठक, संजीव सिंह, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, गुरुदयाल सिंह आदि समारोह में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

Mukesh Sahani : आखिरी चरण से पहले मुकेश सहनी ने कह दी ऐसी बात, बिहार में तेज हुई सियासत; बोले- अगर गलती से भी...

Bihar News : पूर्वी चंपारण में राम-जानकी मंदिर से 200 साल पुरानी लक्ष्मण की मूर्ति चोरी, लोगों का फूटा गुस्सा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.