कटिहार और किशनगंज में कैंडिडेट फाइनल, भागलपुर सीट पर अब तक माथापच्ची; इन दो कद्दावर नेताओं को लेकर कांग्रेस कन्फ्यूज
Bihar Politics कटिहार और किशनगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी को फाइनल कर दिया है। भागलपुर सीट पर अब भी मंथन चल रहा है। दो कद्दावर नेताओं के बीच चर्चा तेज है। इन दोनों में से किसी एक को टिकट मिल सकती है। भागलपुर में भी दूसरे चरण के तहत मतदान होना है। भागलपुर से प्रत्याशी कौन होगा इसका निर्णय मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद को कांग्रेस (Congress) ने इस बार भी किशनगंज में अपना प्रत्याशी बनाया है। कटिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर प्रत्याशी होंगे। रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया।
इन दोनों संसदीय क्षेत्रों के साथ भागलपुर में भी दूसरे चरण के तहत मतदान होना है, लेकिन वहां के बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान की उपस्थिति वाली बैठक में भागलपुर (Bhagalpur Seat) पर खूब माथापच्ची हुई, लेकिन किसी एक नाम पर सर्व-सहमति नहीं बनी। वहां पार्टी के दो कद्दावरों (अजीत शर्मा और प्रवीण कुशवाहा) के बीच होड़ है।
पिछली बार महागठबंधन में एकमात्र सीट जीतने वाले जावेद
ऐसे में भागलपुर से प्रत्याशी कौन होगा, इसका निर्णय मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। चुनाव समिति ने इसके लिए उन्हें अधिकृत कर दिया है। आजकल में घोषणा हो जाएगी। दूसरे चरण की सीटों पर नामांकन की आखिरी तिथि चार अप्रैल है। पिछली बार महागठबंधन में एकमात्र सीट जीतने वाले जावेद ही हैं।
वे अपना टिकट पहले से ही पक्का मानकर चल रहे थे। किशनगंज से कोई दूसरा सशक्त दावेदार था भी नहीं। अपने कद्दावर नेता तारिक अनवर के लिए ही कटिहार पर कांग्रेस आखिरी क्षण तक अड़ी हुई थी। बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यह सीट कांग्रेस को देने के पक्ष में नहीं थे।
यह भी पढ़ें-Chirag Paswan: वैशाली सीट से वीणा देवी को क्यों मिला टिकट? चिराग को पहले मिल चुका है धोखा, आखिर क्या रही मजबूरी
कभी Nitish Kumar के स्टार प्रचारक होते थे ये दिग्गज नेता, 'पलटी' मारने के बाद बदल गई पूरी 'गेम'!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।