Move to Jagran APP

लालू-राहुल के राजनीतिक तालमेल पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान- ...विचारों से कोई समझौता नहीं

Digvijay Singh आईएनडीआईए गठबंधन के बाद से ही राजद सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कई मौकों पर मुलाकात हुई। इन मुलाकातों में दोनों नेताओं के बीच अच्‍छा तालमेल देखने को मिला। इसे लेकर अब मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह ने बयान दिया है। वहीं कांग्रेस के दिग्‍गज नेता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तारीफ भी की।

By Sunil RajEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 03 Sep 2023 10:24 PM (IST)
Hero Image
लालू-राहुल के राजनीतिक तालमेल पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है। (फाइल फोटाे)
राज्य ब्यूरो, पटना: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद राजनीति में ऐसे नेता हैं, जिन्होंने कभी अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया। यही एक अच्छे राजनेता का गुण होना चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि वे लालू प्रसाद के शुरू से प्रशंसक रहे हैं। लालू प्रसाद को जितना सताया गया है और कोई नेता होता तो भाजपा में चला गया होता, लेकिन वे अपने वचन और विचारधारा के पक्के हैं। उन्होंने जेल जाना स्वीकार कर लिया, लेकिन विचारों से कोई समझौता नहीं किया।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद के बीच सौहार्द के रिश्ते बन गए हैं। यह रिश्ता समान विचारधारा का है। दोनों नेता देश में बढ़ती नफरत के कारण चिंतित हैं और होना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी में भी अपने पिता के गुण आए हैं, यह अच्छे संकेत हैं।

शिक्षा को वंचित व गरीबों तक पहुंचाने में राजद ने मजबूती प्रदान की : जगदानंद

राज्य ब्यूरो, पटना: राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने रविवार को कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद ने शिक्षा को वंचित तथा गरीबों तक पहुंचाने के काम को मजबूती प्रदान की।

राजद प्रदेश कार्यालय में राजद शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित डॉ. एस राधाकृष्णन की जयंती के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में उन्हाेंने यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर राय ने की।

नफरत और अफवाह फैलाने वालों को रोकना होगा: राजद प्रदेश अध्यक्ष

जगदानंद ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने चरित्र निर्माण और उससे जुड़े कार्यों को तेजी से जमीन पर अपने विचारों के साथ उतारा। इसी वजह से हम उन्हें याद करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। नफरत और अफवाह फैलाने वालों को रोकना होगा और इसके लिए पूरी सजगता से काम करना होगा।

इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षा की सेवा में लगे शिक्षक अगर पढ़ाते नहीं तो आज हमलाेग यहां नीं पहुंच पाते। मगर इन दिनाें स्थिति बदल गयी है। आज शिक्षकों को अच्छा वेतन भी मिलता है पर उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे प्रतिस्पर्धा के इस जमाने में किस तरह आगे आएं इस पर ध्यान नहीं है।

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदयनारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वृषिण पटेल, डॉ. विनोद कुमार यादवेंदु, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद व चितरंजन गगन भी इस मौके पर मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।