कोरोना को लेकर तारिक अनवर का PM मोदी पर निशाना: वे घंटी-थाली बजवाते रहे और जाती रही लोगों की जान
कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर बिहार दौरे पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि उन्होंने घंटी बजाकर कोरोना को हल्के में लिया। कोरोना संक्रमण ने केंद्र सरकार की नाकामियों की पोल खोल दी है।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Tue, 29 Jun 2021 08:40 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस महासचिव और केरल में पार्टी के प्रभारी (Congress General Secretary and in-charge of the party in Kerala) तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को काफी हल्के में ले लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश में घंटी-थाली बजवाते रहे। जबकि, महामारी ने 40 से 42 लाख लोगों की जान ले ली। कोरोना की दो लहरों ने मोदी सरकार की कलई खोल कर रख दी।
तीन दिनों के बिहार दौरे पर आए हैं कांग्रेस नेता तारिक अनवर तीन दिनों के बिहार दौरे पर पटना में हैं। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय (सदाकत आश्रम) में वे मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने श्वेत पत्र जारी कर सरकार को कोरोना से आगाह किया था, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से लेने के बजाय मजाक उड़ाया गया। सरकारी आंकड़ा बता रहा कि चार लाख लोग मरे हैं, जबकि मौत का यह आंकड़ा सही नहीं। सरकार मृतकों के स्वजन को चार लाख रुपये का मुआवजा नहीं देना चाहती। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सुंदरीकरण के लिए 20 हजार करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं, मगर मृतकों के स्वजनों को देने के लिए सरकार के पास 16 हजार करोड़ रुपये नहीं।
यह भी पढ़ें- Bihar: तेजस्वी जी, कोरोना का टीका लगवाने से मर्दानगी नहीं जाती, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कसा तंजलोग सामान्य तरीके से जी भी नहीं पा रहे
महंगाई को लेकर भी तारिक ने मोदी सरकार पर हमला बोला। कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है। मध्यम वर्ग पिस रहा है। पेट्रोल, डीजल, सरसों तेल जैसी चीजें इतनी महंगी हो गई हैं कि लोग सामान्य तरीके से जी भी नहीं पा रहे। सरकार को यह सोचना चाहिए कि जब लोगों से रोजगार छीन लिए जाएंगे, तो वे अपने और परिवार के भरण-पोषण के लिए क्या करेंगे! प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, श्याम सुंदर सिंह धीरज, राजेश राठौड़, पूर्व विधायक गजानंद शाही, प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, जया मिश्रा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।