RJD की महारैली देखकर गदगद हुई कांग्रेस! खरगे ने नीतीश को लेकर लालू के सामने Tejashwi Yadav से कर दी ये अपील
Bihar Politics पटना में राजद की महारैली को देखकर कांग्रेस गदगद हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्टेज से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी। इसके साथ उन्होंने तेजस्वी यादव से सीएम को लेकर एक अपील भी कर दी। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी को झूठों का सरदार बता दिया।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को झूठों का सरदार बताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को विचलित रहने वाला। खरगे ने कहा कि मोदी तो अब अपनी गारंटी की बात करने लगे हैं। केंद्र सरकार या भाजपा (BJP) सरकार की गारंटी की नहीं। हालांकि, मोदी की गारंटी तो केवल जुमला है।
उन्होंने कहा कि भाजपा डराती-धमकाती है। हम कट-मिट जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं। प्रताड़ना झेलकर लालूजी (Lalu Yadav) झुके नहीं। झुके तो नीतीश कुमार। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से संवाद की मुद्रा में वे बोले, आपके चाचा तो मामू की चाय पीने के लिए गए हैं।
आगे मजबूती से काम करना है- खरगे
खरगे ने कहा कि अगर वे चाय पीकर फिर आएं तो वापस नहीं लेना। जो सिद्धांतों पर अडिग नहीं रहते, उन लोगों का कभी साथ नहीं करना। जन-विश्वास यात्रा व महारैली के लिए तेजस्वी को बधाई देते हुए खरगे ने कहा कि आगे मजबूती से काम करना है। मोदी को हटाए बिना सुख-समृद्धि नहीं होगी।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए उन्होंने युवाओं से एकजुटता की अपील की। मोदी व नीतीश को कचोटने वाले दो-चार शेर भी पढ़े। कहा कि मोदी ने 2014 में प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। बाहर से काला-धन लाकर हर एक को 15-15 लाख देने का वादा किया था।2022 तक सभी को पक्के मकान देने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। भीड़ से पूछा कि क्या हुआ। आवाज आई, कुछ नहीं। खरगे बोले, पीएम भी कहीं झूठ बोलता है।
यह भी पढ़ें-अब क्या करेंगे KK Pathak? इस कार्रवाई से राज्यपाल नाराज, घुमा दिया मुख्य सचिव को फोन; फिर दे डाला बड़ा आदेश'दिल्ली पर कब्जा करना है, तैयार हो जाइये'; लालू यादव ने पटना से भरी हुंकार, PM मोदी को दे डाली खुली चुनौती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।