I.N.D.I.A में सीट बंटवारा : बिहार में कांग्रेस भर रही 10 का दम, राहुल-खरगे ने बताया लालू-नीतीश को मनाने का 'मंत्र'
Bihar Politics बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर कवायद शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने सीट शेयरिंग और चुनाव को लेकर अपनी खास रणनीति तय कर ली है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें लालू यादव और नीतीश कुमार को मनाने के लिए मंत्र भी दे दिया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कांग्रेस 29 दिसंबर को बात करेगी। सीटों पर समझौते के लिए आइएनडीआइए की यह पहली बातचीत होगी।
कांग्रेस की अपेक्षा दस सीटों की है, लेकिन इस संख्या को लेकर वह गठबंधन पर अनर्गल दबाव नहीं बनाएगी। मंगलवार को पार्टी आलाकमान के साथ दिल्ली में हुई बिहार कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक में इसका निर्णय लिया गया।
राहुल-खरगे के साथ तीन घंटे चली बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी के नेतृत्व में लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में राज्य की सभी 40 सीटों के समीकरण व संभावना पर चर्चा हुई।प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस की संभावना वाली सीटों पर विशेष फोकस करते हुए अपनी बात रखी। चुनावी रणनीति पर आलाकमान ने अपने सुझाव दिए।
कांग्रेस का रुख होगा लचीला
बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि हम पूरी रणनीति के साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे। हमने एक कार्ययोजना बनाई है, जिसे आगे बढ़ाया जाएगा। आपसी सहमति से हम सीटों पर समझौता कर लेंगे।कांग्रेस का रुख सकारात्मक व लचीला होगा। पिछली बार हम राजद और वाम दलों के साथ गठबंधन में लड़े थे। इस बार जदयू भी है और हमें इसी गठबंधन में चुनाव लड़ना है। इसके लिए गठबंधन समिति का गठन किया गया है, जिसकी बैठक 29 दिसंबर को होनी है।बैठक में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, सह प्रभारी अजय कपूर के साथ बिहार से शकील अहमद खान, अनिल शर्मा, कौकब कादरी, डा. अशोक राम, विजय शंकर दूबे, प्रेमचंद्र मिश्रा, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।