Bihar Politics: '...तो कांग्रेस भी करेगी मोदी का धन्यवाद', अखिलेश के नए बयान से बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत पहले से मांग करते आ रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए लेकिन मोदी को बिहार की सुध ही नहीं। अगर वे बिहार को विशेष दर्जा देते हैं तो कांग्रेस उन्हें धन्यवाद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार कांग्रेस चाहती है कि राहुल नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संसद में आइएनडीआइए का नेतृत्व करें।
राज्य ब्यूरो, पटना। राहुल गांधी की जन्मतिथि पर बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय (सदाकत आश्रम) में आयोजित समारोह में कांग्रेस-जनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर खूब चुटकी ली। संयोग से बुधवार को नालंदा विश्वविद्यालय परिसर के उद्घाटन के लिए मोदी बिहार दौरे पर रहे।
चुटकी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि केवल घूम-घूम कर फीता काटने से समाज व बिहार का भला नहीं होगा। इसके लिए ठोस प्रयास करना होगा। नालंदा विश्वविद्यालय पूरे विश्व के लिए शिक्षा का केंद्र रहा है। ठीक उसी तरह जैसे आज आक्सफोर्ड, कैंब्रिज एवं हार्वर्ड विश्वविद्यालय हैं, लेकिन मोदी के साथ समस्या है कि वे काम की बात नहीं करते।
'नीतीश कुमार तो बहुत पहले से मांग कर रहे हैं...'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत पहले से मांग करते आ रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, लेकिन मोदी को बिहार की सुध ही नहीं। अगर वे बिहार को विशेष दर्जा देते हैं तो कांग्रेस उन्हें धन्यवाद करेगी।अखिलेश के नेतृत्व में कांग्रेस-जनों ने राहुल की तस्वीर के आगे केक काटकर दीर्घायु होने की कामना की। बच्चों के बीच केक के साथ मिठाई का वितरण हुआ। प्रेमचंद्र मिश्रा, राजेश कुमार, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़, आनंद माधव, शरवत जहां फातिमा, ज्ञान रंजन आदि समारोह में उपस्थित रहे।
'मोदी की विश्वसनीयता धूल चाटने लगी है'
अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी देश के सर्वप्रिय नेता हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है। अंकगणित में आइएनडीआइए बेशक पिछड़ गया, लेकिन जनता के साथ केमिस्ट्री बनाने में राहुल अव्वल रहे। उनके विचार जन-मानस को उद्वेलित कर रहे, जबकि नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता धूल चाटने लगी है।उन्होंने यह भी कहा कि बिहार कांग्रेस चाहती है कि राहुल नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संसद में आइएनडीआइए का नेतृत्व करें। राहुल के प्रधानमंत्री बनने की संभावना से जुड़े प्रश्न पर अखिलेश ने कहा कि उनको सर्वोच्च पद पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार की JDU में खटपट! मुसलमानों और यादवों के वोट पर छिड़ गई जुबानी 'जंग'ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनावी दहलीज पर उड़े खून के छींटे, रेड जोन में पहुंची लालू की कैंडिडेट बीमा भारती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।