Bihar News: मगध रीजन में आतंक को फिर से जीवित करने की थी तैयारी, NIA ने नक्सली विनोद मिश्रा को किया गिरफ्तार
Bihar News एनआइए मगध क्षेत्र में माओवाद को पुनर्जीवित करने की साजिश का खुलासा किया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एनआईए ने नक्सली विनोद मिश्रा को बुधवार को धनबाद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली विनोद मिश्रा फरार पोलित ब्यूरो सदस्य है। उसे माओवादी संगठन को मगध रीजन में पुनर्जीवित और मजबूत करने की साजिश में गिरफ्तार किया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बिहार के मगध क्षेत्र में माओवाद को पुनर्जीवित करने की साजिश का उद्भेदन किया है। इस मामले में एनआइए ने कार्रवाई करते हुए नक्सली विनोद मिश्रा उर्फ बिनोद मिश्रा को बुधवार को धनबाद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली फरार पोलित ब्यूरो सदस्य है।
एनआइए ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि एनआइए ने मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन को पुनर्जीवित और मजबूत करने की साजिश में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसमें गया और औरंगाबाद क्षेत्र शामिल हैं। मामले से जुड़ी एफआईआर में बिनोद मिश्रा का नाम था और वह पिछले आठ महीने से फरार था।
एनआइए की जांच के अनुसार, सीपीआइ (माओवादी) के उत्तरी क्षेत्र के ब्यूरो प्रमुख और एक पोलित ब्यूरो सदस्य के करीबी सहयोगी बिनोद मिश्रा ने संगठन के वरिष्ठ नेताओं को अपने घर में आश्रय और रसद प्रदान किया था।
अगस्त, 2023 से मामले की जांच कर रही एनआईए
एनआइए 31 अगस्त, 2023 से मामले की जांच कर रही है और अब तक पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा उर्फ सोहन दा उर्फ बनवारी जी और सब-जोनल कमेटी सदस्य अनिल यादव उर्फ अंकुश उर्फ लवकुश के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। बयान में कहा गया है कि सीपीआइ (माओवादी) को इस मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था।
राज्य पुलिस ने पिछले साल 10 अगस्त को विनोद मिश्रा के घर से दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज किया था, जहां से वे मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित आतंकी संगठन को फिर से सक्रिय करने और मजबूत करने की साजिश रच रहा था।
यह भी पढ़ें: Bihar News: KK Pathak के किस आदेश पर भड़क गए राज्यपाल आर्लेकर? आईना दिखाकर दे डाली ऐसी नसीहत
Bihar Politics: एक ऐसी लोकसभा सीट जिसने सभी का रखा मान, कभी पत्थर तोड़ने वाली को पहुंचाया संसद तो...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।