बिहार के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में इस बार जरा हटकर हाेगा दीक्षा समारोह, जानिए क्या है खास
बिहार के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में इस बार का दीक्षा समारोह वर्चुअल आयोजित किया जा रहा है। इसमें कुलाधिपति व राज्यपाल फागू चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वर्चुअल दीक्षा समारोह की खास बातें जानिए इस खबर में।
By Amit AlokEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 04:46 PM (IST)
भोजपुर, जेएनएन। VKSU Virtual Convocation बिहार के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) में इस बार दीक्षा समारोह (Convocation) जरा हटकर और कुछ खास होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण काल (CoronaVirus Pandemic Era) में विश्वविद्यालय (University) में वर्चुअल मोड में दीक्षा समारोह (Virtual Convocation) का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल फागू चौहान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में कुलाधिपति वर्चुअल माध्यम से ही मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक देंगे। विद्यार्थी और अभिभावक भी कार्यक्रम में घर बैठे ही शामिल होंगे। समाराेह के दौरान अतिथि और सीनेट मेंबर्स दीक्षा समारोह की पोशाक में नजर आएंगे।
इस बाबत राजभवन ने स्वीकृति दे दी है। शिक्षा विभाग विवि से पास होने की उपलब्धि और गर्व की भावना से विद्यार्थियों को वंचित नहीं करना चाहता। इसलिए इस तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा। विवि को उम्मीद है कि पहली बार आयोजित यह वर्चुअल दीक्षा समारोह आकर्षण व चर्चा के केंद्र में रहेगा।
मेधावी विद्यार्थियों की तस्वीर स्क्रीन पर नाम के साथ होगी फ्लैश
समारोह में जिन मेधावी विद्यार्थियों को डिग्री या पदक दिए जाएंगे, उनकी तस्वीर भी स्क्रीन पर फ्लैश हाेगी। हालांकि, विवि प्रशासन की ओर इस तरह की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिन विश्वविद्यालयों में वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया है, वहां इसी तरीके से मेधावी विद्यार्थियों को डिग्री से नवाजा गया है। सभी विद्यार्थियों को एक मोबाइल ऐप के जरिए समारोह से जोड़ा जाएगा। इससे विवि से सैकड़ो किलोमीटर दूर अपने कार्यालय और घरों में बैठे मेधावियों को आसानी से नवाजा जा सकेगा।
मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम नहीं, वर्चुअल की करनी है तैयारी
विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने बताया कि विवि प्रशासन दीक्षा समारोह का आयोजन आगामी 21 जनवरी को आयोजित करने की योजना सुनिश्चित किया था। इसके लिए मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम को तय कर लिया गया था। बताते चलें कि मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम में राज्यपाल के विवि के कार्यक्रम में शिरकत करने का पूरा व्योरा दर्ज रहता है। जब कुलसचिव कर्नल झा ने इसे राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को सौंपा तो उन्होंने इसे निरस्त करते हुए कहा कि मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम नहीं, वर्चुअल दीक्षा समारोह के आयोजन की तैयारी कीजिए। राजभवन ने आगामी 15 से 20 जनवरी के बीच किसी दिन दीक्षा समारोह के आयोजन की तैयारी करने का संकेत दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।