बिहार में चिंता का सबब बना कोरोना-सिवान, बेगूसराय व नवादा की सीमाएं सील, कर्फ्यू जैसे हालात
बिहार में दो दिनों में कोरोना के 21 मामले मिलने के बाद चिंताजनक स्थिति बन गई है। राज्य में हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। सिवान बेगूसराय व नवादा की सीमाएं सील कर दी गईं हैं।
By Amit AlokEdited By: Updated: Fri, 10 Apr 2020 10:56 PM (IST)
पटना, स्टेट ब्यूरो। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का सबब बन रहे हैं। अभी तक कोरोना के कुल 60 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सर्वाधिक सिवान के हैं। सिवान, गोपालगंज, पटना, मुंगेर व गया आदि कुछ जिलों में अधिक मामले मिलने के कारण वहां सरकार व प्रयाासन की खास नजर है। सिवान, बेगूसराय व नवादा जिलों के खास इलाके कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित कर सील कर दिए गए हैं। वहां लॉकडाउन का इतनी सख्ती से पालन कराया जा रहा है कि कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं।
एक ही दिन मिले एक दर्जन मामले, मचा हड़कम्प बिहार में शुक्रवार की सुबह कोरोना के दो पॉजिटिव मामले मिले। इसके एक दिन पहले गुरुवार को एक ही दिन 19 पॉजिटिव मामले मिलने से हड़कम्प तो मच गया। इनमें से 17 मामले सिवान के थे। उनमें भी 16 एक ही परिवार के। सिवान के उक्त कोरोना पॉजिटिव परिवार का एक युवक हाल ही में ओमान से लौटा था। ताजा मामलों को जोड़ दें तो इस परिवार के कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हो गई है। सिवान के इस परिवार के अलावा गुरुवार को मिले शेष तीन मामलों में एक सिवान का ही था। वह 16 मार्च को दुबई से लौटा था। जबकि, दो अन्य बेगूसराय के थे। इसके बाद बिहार सरकार कोरोना को लेकर और गंभीर हो गई है।
तीन जिलों में हॉट स्पॉट चिह्नित, इलाके सील बिहार के तीन जिलों के अलग-अलग स्थानों को कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सरकार ने पूरे इलाके को सील करने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस बाबत गुरुवार को कहा कि पुलिस महकमे को अलर्ट कर पूरी स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।
कौन-कौन इलाके किए गए सील, जानिए
हॉट स्पाट के रूप में सिवान में रघुनाथपुर पहले स्थान पर है। वहां एक ही परिवार के 14 लोग संक्रमित हैं। इसका 10 प्रखंडों के 37 गांवों पर इसका असर पड़ा है, क्योंकि तीन किमी के दायरे में जो भी गांव आ रहे हैं, उन्हें संभावित संक्रमण के दायरे में लिया गया है। इसके अतिरिक्त सात किमी के दायरे को बफर जोन में डाला गया है। वैसे सीवान जिले में 20 संक्रमण के जो मामले आए हैं, जिनमें चार ठीक भी हो चुके हैं।
बेगूसराय जिले के जिन इलाकों को सील किया गया है उनमें मंसूरचक प्रखंड, कादराबाद, गणपतौर, बहरामपुर, बनवारीपुर, कौलियापुर और मानोपुर प्रमुख हैं। वहीं, नवादा शहर सहित उसके आसपास के तीन किमी के इलाके को पूरी तरह से सीलबंद कर दिया गया है।सील इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात, पुलिस तैनातडीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस संबंध में कहा कि जिन इलाकों को सील किया गया है वहां कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी। किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं रहेगी। यहां तक कि लोग सब्जी और दूध के लिए भी घर से नहीं निकल सकेंगे। पूरी स्थिति को नियंत्रित किए जाने को ले तीन कंपनी अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है। कई इलाकों में रैफ के जवानों को तैनात किया गया है।
प्रशासन करेगा आवश्यक सामान के इंतजाम उच्च स्तर पर हुई बैठक में यह हिदायत दी गयी कि पुलिस प्रशासन स्थानीय स्तर पर यह अलर्ट करे कि जिन इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए जाने के बाद सीलबंद किया गया है, वहां सभी सीमा पर पुुलिस बलों की तैनाती हो। बैरेकेडिंग लगाए जाएं। यहां तक कि गांव में भी किसी को घर से नहीं निकलने दिया जाए। स्थानीय प्रशासन के स्तर पर वहीं आवश्यक जरूरी सामान, जैसे दूध, सब्जी व अन्य इंतजाम किए जाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।