Move to Jagran APP

CoronaVirus: बिहार में अभी तक सामने आए 32 मामले; मुंगेर में सर्वाधिक मरीज, भागलपुर में भी दस्‍तक

CoronaVirus बिहार में कोरोना ने भागलपुर में भी दस्‍तक दे दिया है। इस ताजा मामले के साथ मरीजों की संख्‍या 32 हो चुकी है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Updated: Sun, 05 Apr 2020 02:20 PM (IST)
Hero Image
CoronaVirus: बिहार में अभी तक सामने आए 32 मामले; मुंगेर में सर्वाधिक मरीज, भागलपुर में भी दस्‍तक
पटना, जागरण टीम। बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण का आंकड़ा 32 तक पहुंच गया है। इसने अब भागलपुर में भी दस्‍तक दे दी है। अभी तक सर्वाधिक सात मामले मुुंगेर से मिले हैं। राज्‍य में कोरोना संक्रमित की मौत का एकमात्र मामला भी मुंगेर के ही एक मरीज का है। इस बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्‍य में कोरोना के संकट को लेकर डॉक्‍टरों के साथ मीटिंग भी की है।

भागलपुर में लंदन से लौटे बुजुर्ग में मिला संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि भागलपुर के एक बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वे हाल ही में लंदन से भागलपुर आए हैं। उधर, गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले गया का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके पहले उसकी पत्‍नी भी संक्रमित मिली थी।

350 संदिग्‍ध सैंपल की जांच, एक मिला पॉजिटिव

बिहार के तीन अस्‍पतालों में शनिवार को लगभग 350 संदिग्‍ध सैंपल की जांच हुई, जिनमें से एक पॉजिटिव पाया गया। जांच रिपोर्ट में नवगछिया निवासी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ कोरोना ने भागलपुर में दस्‍तक दे दिया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज बीते 18 मार्च को लंदन से आया था।  भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल के अधीक्षक आरसी मंडल ने बताया कि नवगछिया निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज की व्‍यवस्‍था मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कर दी गई है।

अब तक मिले 32 मामले, सर्वाधिक मरीज मुंगेर के

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इसके पहले शुक्रवार को दो नए मामले सामने आए थे। भागलपुर के मामले को जोड़ दें तो अब तक राज्‍य में आंकड़ा 32 तक पहुंच चुका है। इनमें सर्वाधिक सात मामले मुंगेर से हैं। छह मामलों के साथ दूसरे स्‍थान पर सिवान है। पटना व गया में पांच-पांच कोरोना पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं। गोपालगंज में तीन व नालंदा में दो मामले मिले हैं। लखीसराय, बेगूसराय, सारण व भागलपुर में भी एक-एक मामले मिले हैं।

664 ने पूरी की 14 दिन के क्वारंटाइन की अवधि

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखे गए 664 लोगों के सैंपल निगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है।

सीएम नीतीश कुमार ने की डॉक्‍टरों के साथ बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को डॉक्‍टरों के के साथ कोरोना संक्रमण, इलाज व राहत कार्याें को लेकर बैठक की। डॉक्‍टरों ने मुख्यमंत्री को स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। यह भी कहा कि डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ व नर्स के साथ-साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। एनएमसीएच को कोविड-19 के इलाज के लिए विशेष अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है। वहां काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सेेज और पारा मेडिकल स्टाफ के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैंं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।