Move to Jagran APP

बिहार में मंत्री समेत बड़ी संख्या में मिले कोरोना पाजिटिव, पटना में तेजी से बढ़ी संक्रमण की चेन

Covid-19 coronavirus cases स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट में राज्य में 31 से अधिक कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें मंत्री लेसी सिंह भी शामिल हैं। उनकी एंडीजन और आरटी पीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

By Akshay PandeyEdited By: Updated: Sun, 12 Jun 2022 09:04 PM (IST)
Hero Image
पटना में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। सांकेतिक तस्वीर।
जागरण टीम, पटना। देश में फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। बिहार में भी संक्रमण के चेन बढ़ने लगी है। पिछले तीन दिनों से 25 से अधिक केस सामने आ रहे हैं। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 17 नए मामले जांच में मिले। इनमें खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह भी शामिल हैं। उनकी एंटीजन और आरटी पीसीआर दोनों रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें अकेले पटना जिले से नौ मामले हैं। हालांकि एक व्यक्ति अन्य प्रदेश का है जिसकी पटना में जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इसके पहले शनिवार को प्रदेश में 44 नए मामले मिले थे। जिसमें अकेले पटना में 30 केस थे। 

यह भी पढ़ें : वरमाला पहनाने के बाद दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत की दुल्हन दहाड़ मारकर राेने लगी, मोतिहारी की इस शादी के हर ओर चर्चे

किए गए 93 हजार से ज्यादा टेस्ट 

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को 93300 टेस्ट किए गए। जिसमें 17 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और सिवान में एक-एक जबकि पटना में नौ की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 

नए मामले में महाराष्ट्र नंबर एक

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया देश के अन्य राज्यों में संक्रमण के मामले चिंताजनक है। महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक नए केस सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में रविवार को 2922 केरल में 2471, दिल्ली में 795, कर्नाटक में 562 जबकि बिहार में 17 नए मामले मिले हैं। देश के स्तर पर नए मामले में बिहार का स्थान 20वां हैं। 

पूर्व से संक्रमित छह हुए स्वस्थ भी 

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे छह कोविड मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। इसके पूर्व शनिवार को सक्रिय मामले 104 थे। शनिवार को जारी रिपोर्ट में संक्रमित मिले दो मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी उनका इलाज चल रहा है। सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने पटना जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से जांच टीम बढ़ाने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले पैसेंजर का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।