Move to Jagran APP

Coronavirus Roundup: बिहार के नालंदा में कोरोना चेन से हड़कंप, पढ़ें दिनभर की महत्‍वपूर्ण 30 खबरें

बिहार में सुबह से सोमवार कोरोना के लिए राहत भर दिन मान रहे थे लोग। लेकिन रात आते-आते आंधी आ गई। नालंदा में कोरोना कहर बन टूटा। एक साथ 17 पॉजिटिव मिले। पढ़ें महत्‍वपूर्ण 30 खबरें।

By Rajesh ThakurEdited By: Updated: Mon, 20 Apr 2020 10:29 PM (IST)
Hero Image
Coronavirus Roundup: बिहार के नालंदा में कोरोना चेन से हड़कंप, पढ़ें दिनभर की महत्‍वपूर्ण 30 खबरें
पटना, जागरण टीम। बिहार में सुबह से सोमवार कोरोना के लिए राहत भर दिन मान रहे थे लोग। लेकिन रात आते-आते बिहार में काेरोना की आंधी आ गई। बिहार में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 17 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। खास बात कि सोमवार को मिले सभी 17 मामले नालंदा के हैं। इस तरह, आज बिहार में कोरोना संक्रमित मामलों का शतक भी लग गया। कुल संख्‍या 113 पर पहुंच गई है। राउंडअप में पढ़ें कोरोना से जुड़ीं दिनभर की महत्‍वपूर्ण 30 खबरें।   

1. बिहार में 113 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या 

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है। बिहार में कोरोना ने अब अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को राज्य में 17 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी लोग बिहारशरीफ के रहने वाले हैं। इनमें 16 लोग एक ही परिवार के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आज मिले संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री की तलाश शुरू कर दी है। यह सभी लोग दुबई से लौटे लोगों के संपर्क में आए थे। बिहारशरीफ से एक ही परिवार के 16 लोगों के संक्रमित होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बिहारशरीफ को सील करने का आदेश दिया गया है। 17 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 पर पहुंच गई है। 

2. सोमवार को मिले 17 नये पॉजिटिव में 10 पुरुष 

पटना। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि बिहारशरीफ से एक ही परिवार के जो 16 लोग मिले हैं उनमें छह महिलाएं हैं। इनकी आयु क्रमश : 17, 21, 23, 26, 45 और 26 है। इसके अलावा 10 पुरूष हैं। जिनकी आयु क्रमश : 14, 16, 18, 18, 19, 22, 50 और तीन लोग 60-60 वर्ष के हैं। उन्होंने बताया ये सभी लोग दुबई से लौटे एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे। इन 16 लोगों के अलावा बिहारशरीफ से ही एक 19 वर्षीय लड़की भी संक्रमित पाई गई है। यह लड़की भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी। 

3. रविवार को भी मिले थे 10 मरीज

पटना। रविवार को राज्य में दस कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमें एक डॉक्टर भी हैं जो बिहारशरीफ के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं। इस डॉक्टर के अलावा बिहारशरीफ और मुंगेर से तीन-तीन जबकि दो बक्सर और एक भोजपुर से एक संक्रमित मिले थे। सोमवार को 17 नए मामले मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 113 हो गई है, जिसमें 42 लोगों ने कोरोना को पराजित भी किया है। सोमवार तक राज्य में कुल 11319 सैंपल की जा की जा चुकी है। 

4. मधेपुरा में कोरोना संदिग्ध की मौत से सहमे हैं लोग 

मधेपुरा। जिले के चौसा प्रखंड के लौआलगान गांव में रविवार को एक कोरोना संदिग्ध युवक की मौत होने से लोग भयभीत  हैं। दिल्ली से लौटा युवक बुखार, सर्दी व खांसी से पीडि़त था। सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। परिजन रविवार को जांच कराने उसे पीएससी लाए थे। प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने रविवार की संध्या उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में युवक की मौत हो गई। रात में ही सिविल सर्जन के निर्देश पर मेडिकल टीम ने चौसा पहुंचकर मृतक सहित 14 परिजनों के सैंपल लिए। उसके बाद शव को स्वजनों के हवाले कर दिया गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. डीपी गुप्ता ने बताया कि युवक हृदय रोग से ग्रसित था। लेकिन उसे वर्तमान में सर्दी, खांसी व बुखार था। इस कारण उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। 

5. महात्मा गांधी सेतु पर अब मई बाद परिचालन 

पटना। महात्मा गांधी सेतु की पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। लॉकडाउन के कारण इस लेन का बचा हुआ काम ठप पड़ गया। सेतु प्रमंडल गुलजारबाग में सोमवार को सक्रियता बढ़ी रही। कार्यालय से लेकर अधिकारियों के वाहनों को सैनिटाइज करने का काम चलता रहा। कर्मियों और मिलने वालों से सभी शारीरिक दूरी बनाए हुए थे। सेतु पर निर्माण शुरू करने को लेकर अभियंता पटना एवं वैशाली जिला प्रशासन से अनुमति मिलने का इंतजार करते रहे। दोपहर बाद तक कोई जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों ने मंगलवार से काम शुरू होने की संभावना जताई। प्रमंडल के आधिकारिक सूत्रों का कहना था कि निर्माण में लगे अभियंता से लेकर कर्मियों तक की संख्या लगभग 410 रह गई है। पहले यह संख्या 1050 थी। 

6. आवाजाही के लिए बिहार में डीएम जारी करेंगे ई-पास 

पटना। आवाजाही के लिए बिहार में सिर्फ जिलाधिकारी (डीएम) ही पास जारी कर सकेंगे। अनुमंडलाधिकारी (एसडीएम) से यह अधिकार लेकर जिलाधिकारियों को दे दिया गया है। वे ही जिले के बाहर या दूसरे राज्यों में जाने के लिए व्यक्तिगत या वाहनों के पास जारी करेंगे। अहम यह कि लॉकडाउन में रियायत के तहत दूसरे राज्यों के लिए कारोबारी पास भी जारी किए जाएंगे। दरअसल, यह बदलाव कोटा प्रकरण को लेकर किया गया है। नवादा के अनुमंडलाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी पास के आधार पर भाजपा विधायक अनिल सिंह राजस्थान के कोटा गए और अपनी बिटिया को ले आए। इस मामले में सरकार की तीखी आलोचना हुई। इसी वजह से व्यवस्था में बदलाव किया गया। 

 7. बिहार में चार दिनों में दो करोड़ लोगों की जांच 

पटना। बिहार में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य सरकार बचाव की रणनीति के तहत हर घर की जांच (डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग) करा रही है। 16 से 19 अप्रैल के बीच स्वास्थ्यकर्मियों ने 36 लाख 14 हजार घरों में रहने वाले करीब 1.7 करोड़ से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की है। इस दौरान कोरोना के लक्षण वाले 1335 लोगों की पहचान की गई।  

8. कोरोना के लक्षण वाले मिले 1174 

पटना। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान 1174 ऐसे लोग भी मिले हैं जिनकी देश या राज्य से बाहर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री तो नहीं है लेकिन इन्हें कफ, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की समस्या है। इन 1.7 करोड़ लोगों में मात्र 23 लोग ऐसे हैं जिनकी विदेश और 138 लोगों की अन्य राज्यों की ट्रैवल हिस्ट्री है।

9. सोमवार को 899 लोगों के लिये गये सैंपल 

पटना। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोरोना के लक्षण वाले 1335 लोगों में से अब तक 899 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए अधिकृत सरकारी लैब में भेजा गया है। शेष 436 लोगों के सैंपल भी शीघ्र लिए जाएंगे ताकि इनकी जांच कर यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन्हें कोरोना तो नहीं है। 

10. विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले सर्वाधिक बक्सर से 

पटना। विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले सर्वाधिक लोग बक्सर से मिले हैं जिनमें कफ, बुखार और सांस संबंधी समस्या है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, बक्सर जिले में ऐसे 11 लोग मिले हैं। इस कड़ी में दूसरे नंबर पर बांका है। यहां से तीन, गोपालगंज व पूर्णिया से दो-दो लोग मिले हैं जिनकी विदेश यात्रा की हिस्ट्री है। जबकि भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, नवादा और सिवान से एक-एक लोग विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं। 

11. मजदूरों को दिए गए जीविका दीदियों के बनाए मास्क

पटना। देशव्यापी लॉक डाउन के बीच राज्य में सोमवार से कुछ काम शुरू हो गए हैं। एक ओर राज्य सरकार के सचिवालय में सीमित कर्मचारियों के साथ काम शुरू हुआ तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनरेगा से जुड़े काम भी आरंभ हो गए। ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा मजदूरों के लिए कुछ नियमों का पालन अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए बकायदा आदेश भी जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक मनरेगा मजदूरों के लिए कार्यस्थल पर हाथ धोने के लिए साबुन, हैंडवाश एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी है। वहीं यह भी फैसला हुआ है कि विभाग हर मजदूर को जीविका दीदियों द्वारा बनाया गया मास्क मुहैया कराएगा। यदि कोई मजदूर मास्क नहीं पहनना चाहता तो उसके लिए गमछा व तौलिए की व्यवस्था रहेगी। विभाग ने नाश्ते पानी की अवधि में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रहने को कहा है। विभाग ने हिदायत दी है कि कार्य के दौरान तंबाकू, गुटखा खाने और इधर उधर थूकने पर भी रोक रहेगी। बता दें कि 25 मजदूरों पर एक जीविका दीदी मेट के रूप में तैनात की गई हैं जो मजदूरों के फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करेगी। 

12. लॉकडाउन में शोधार्थियों के लिए 'शोध सिंधु' की सुविधा

पटना। राजभवन ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों के लिए 'शोध सिंधु' ई-पोर्टल का इस्तेमाल करने का निर्देश कुलपतियों को दिया है। राजभवन के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से पीएचडी एवं एमफिल के शोधार्थियों की समस्याओं को कम करने के लिए विश्वविद्यालयों से कहा गया है। पोर्टल के जरिये जरूरत के जॉर्नल एवं महत्वपूर्ण किताबें ऑनलाइन मुहैया होंगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ई-पोर्टल 'शोध सिंधु' पर विद्यार्थियों के लिए तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध हैं। 

13. पटना में लॉकडाउन में 25 ढाबे व 15 गैराज को खोलने की अनुमति

पटना। राजमार्गों पर मालवाहक गाडिय़ों को भोजन मिलता रहे इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ने गृहमंत्रालय के आदेश के आलोक में 25 ढाबे (लाइन होटल) को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही वाहनों के मरम्मत कार्य के लिए 15 गैराज को भी खोलने की अनुमति दी गई है। वाहनों के लिए टायर व पाटर््स की भी आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए 5-5 टायर व पार्ट्स दुकानें भी खुलेंगी। सभी दुकानों को पूरी तरह सैनिटाइज कर वहां काम करनेवाले लोगों को मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही वहां आनेवाले ग्राहकों को भी सेनेटाइज करने को कहा गया है।  

14. लॉकडाउन में खत्म हुआ अनाज, महिला ने पीएमओ से मांगी मदद

भागलपुर। नाथनगर इलाके के नुरपूर गांव में सुजीत कुमार के परिवार के सामने लॉकडाउन के दौरान खाने का अनाज खत्म हो गया। उनके पास राशन कार्ड भी नहीं था। वे बढ़ई का काम करते हैं। रोज कमाने वाले और खाने वाले थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण उनका काम बंद हो गया। वे खाने के इंतजाम के लिए लॉकडाउन के कारण बाहर भी नहीं जा सकते था। यह परिस्थिति उनकी पत्नी नेहा शर्मा भी देख रही थी। बच्चों की चिंता उन्हें सता रही थी। नेहा ने उम्मीद नहीं छोड़ी और गूगल से पीएमओ का नंबर सर्च कर निकाला। नंबर मिलते ही उन्होंने 18 अप्रैल को उस नंबर पर फोन कर मदद की गुहार लगाई। 

15. एएनएमसीएच गया में जल्द शुरू होगा कोविड-19 जांच केंद्र

औरंगाबाद। सांसद सुशील कुमार ङ्क्षसह की पहल पर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया में जल्द ही कोविड-19 जांच केंद्र स्थापित होने जा रहा है। सांसद ने बताया कि जांच केंद्र की स्थापना के लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवद्र्धन से मांग की थी। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने सहमति प्रदान कर दी है। इससे मगध प्रमंडल के लोगों को कोरोना संक्रमण की जांच सुलभ हो सकेगी। बता दें कि बिहार सरकार ने एएनएमसीएच गया में कोविड-19 जांच केंद्र की स्थापना के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी थी, परंतु आइसीएमआर ने उक्त अस्पताल में आधारभूत संरचनाओं के अभाव का हवाला देकर मंजूरी नहीं दी थी।

16. मोतिहारी जा रहे 11 मछुआरों को कराया गया क्वारंटाइन

भभुआ।  चैनपुर प्रखंड क्षेत्र की उदयरामपुर पंचायत में स्थित जगदहवां डैम पर विश्राम कर रहे 11 मछुआरों को सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर क्वारंटाइन कराया गया। ग्रामीणों ने मुखिया व चैनपुर बीडीओ को सूचना दी थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। उदयरामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलरंजन ङ्क्षसह पटेल ने बताया कि जगदहवां डैम पर मछली मारने वाले 11 मछुआरों को लॉकडाउन के कारण ठेकेदार ने काम से हटा दिया था। इसके बाद यह सभी लोग पैदल ही जंगल के रास्ते अपने गांव की ओर चल दिए। रविवार शाम यह सभी जगदहवां डैम पर विश्राम कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उदयरामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलरंजन ङ्क्षसह पटेल व चैनपुर के बीडीओ राजेश कुमार को सूचना दी।

17. अहियापुर के राहत शिविर में राजद नेता पर चार राउंड फायरिंग 

मुजफ्फरपुर । अहियापुर के बाड़ा जगन्नाथ गांव के निकट राहत शिविर में गायघाट के राजद नेता अर्जुन राय पर बाइक से पहुंचे बदमाशों ने अंधाधुंध चार राउंड फायङ्क्षरग की। इस हमले में वे बाल-बाल बच गए। 

राजद नेता ने दावा किया कि राहत शिविर में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम भी उपस्थित थे। हालांकि पुलिस उनकी उपस्थिति से इन्कार कर रही है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान सहित अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अर्जुन राय पर फायरिंग हुई है। घटना के पीछे आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है। 

18. जमालपुर में सब्जी व्यावसायी कोरोना संक्रमित, दहशत 

मुंगेर। रेड जोन में शामिल मुंगेर का नया हॉट स्पॉट जमालपुर बन गया है। जमालपुर में कोरोना के 13 मरीज मिलने के बाद लोग दहशत में हैं।  रविवार की रात भी तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित हुए तीन लोगों में एक पूर्व वार्ड पार्षद भी है। तीनों संक्रमित व्यक्ति व्यावसायी हैं। एक डेयरी व्यवसाय से जुड़ा हुआ है, तो दो लोग सब्जी के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। डेयरी और सब्जी व्यवसाय के कनेक्शन ने जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में पुलिस प्रशासन अब संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार करने में जुट गई है। चार दर्जन से अधिक लोगों को क्वारंटाइन में भेजा गया है। पूर्व वार्ड पार्षद हमेशा सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे हैं। वहीं, कई कार्यालय और अधिकारी से भी उनके नजदीकी संबंध रहे हैं। ऐसे लोग अब कोरोना संक्रमित होने के भय से परेशान हैं। मालूम हो कि बिहार में कोरोना का पहला मरीज मुंगेर में ही मिला था।

19. प्राइवेट अस्पताल, क्लीनिक और जांच केंद्र 24 घंटे में खोलने के निर्देश

पटना। राज्य में कोरोना का प्रभाव बढऩे के साथ निजी क्षेत्र के अस्पताल, नर्सिंग होम,  क्लीनिक, फार्मेसी और डायग्नोस्टिक सेंटरों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं। अब सरकार ने महामारी रेगुलेशन 2020 के तहत सभी प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक, फार्मेसी और डायग्नोस्टिक सेंटरों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे 24 घंटे के अंदर आदेश का पालन सुनिश्चित करें। 

20. 29 में से 17 मरीज हुए ठीक, शेष 12 में 5 की पहली रिपोर्ट निगेटिव

सिवान। सिवान बिहार का पहला ऐसा जिला बना जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा हुई। यहां कोरोना के अब तक 29 मामले पाए गए। जिले से अब तक 17 कोरोना के पॉजिटिव मरीज निगेटिव होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं और होम आइसोलेशन का पालन कर रहे हैं। रविवार को जिले में फिर से राहत भरी खबर आई। शेष रह गए 12 संक्रमित मरीजों की जांच हुई जिसमें पांच संक्रमित मरीजों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आ गई। 

21. एम्स में पांच आशंकित, सर्दी-खांसी की दवा खरीदने 481 पर नजर

पटना। खाजपुरा निवासी कोरोना संक्रमित 32 वर्षीय महिला के पति, ससुर और दस वर्ष से कम उम्र के पुत्र-पुत्री समेत संपर्क में आए 12 लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आ गई है। सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने इसकी पुष्टि की। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिस रिक्शे से महिला ईएसआइ अस्पताल गई थी उसके चालक की, घर आकर बाल काटने वाले नाई और राजीव नगर में जहां उसका पति अक्सर रुकता था, उस घर के पांच समेत आठ और लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। इन आठ लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम अब भी महिला के संपर्क में आए अन्य लोगों की शिनाख्त में लगी है।

22. जिलाधिकारी, एसपी सहित 79 पदाधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव

नालंदा। बिहारशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक सहित चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है। अब जिले में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। अकेले रविवार को एक दिन में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल देने वालों की कतार लगी रही। इस बीच दोपहर में राहत भरी खबर आई। डीएम, एसपी, डीडीसी, नगर आयुक्त, एसडीओ सहित 79 पदाधिकारियों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इससे जिले में संक्रमण का खतरा कम होने के आसार नजर आ रहे हैं।

23. कोरोना ने किया अजब-गजब कमाल, पॉजिटिव से निगेटिव हो गई रिपोर्ट

पटना। बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर निवासी नवल किशोर राय की मौत पटना एम्स में पिछले दिन मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर बताया था कि मृतक मरीज कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था और उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। इसके बाद अस्पताल ने उसका शव जिला प्रशासन को पूरी एहतियात से सौंपा और प्रशासन ने कोरोना मरीज के लिए जारी गाइडलाइन की तहत मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। 

24. नीतीश सरकार को पैक्‍स को लेकर बड़ा फैसला 

पटना। सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी के प्रति बिहार सरकार बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले चालू वर्ष में गेहूं खरीद के लक्ष्य को दो लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर सात लाख मीट्रिक टन किया और अब पैक्सों को पूरी तरह इसी पर फोकस करने का निर्देश दिया है। सरकार ने पैक्सों के जन वितरण प्रणाली के लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। उनसे जुड़े लाभुकों को करीब की पीडीएस दुकानों से संबद्ध करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सहमति से यह फैसला गेहूं खरीद में तेजी लाने के मकसद से किया है। दोनों विभागों के सचिवों ने संयुक्त रूप से सोमवार को यह आदेश जारी कर दिया है। 

25. अब ट्रैफिक जवान फेस कवर के साथ सड़कों पर करेंगे अपनी ड्यूटी करेंगे

भागलपुर। अब ट्रैफिक जवान फेस कवर के साथ सड़कों पर अपनी ड्यूटी करेंगे। ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा उन्हें ना हो। एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि अब असप्ताल में जो भी जवान या अफसर ड्यूटी करेंगे वे पीपीई किट पहनकर ही तैनात रहेंगे। सोमवार को पुलिस केंद्र में पुलिस जवानों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंटस (पीपीई) किट दिया गया। सभी विशेष ग्लव्स और शू कवर से लैस रहेंगे। एसएसपी ने बैंगलोर की कंपनी से विशेष ऑर्डर पर 50 पीपीई किट मंगवाया है। 18 पीपीई किट जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) और सदर अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों को दिया गया है। इन जगहों पर कोरोना संदिग्धों की जांच बड़ी संख्या में होती है। जबकि जेएलएनएमसीएच के आइसोलशनन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी रखा जाता है। जिससे पुलिसकर्मियों में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। इस कारण पारदर्शी शीट से तैयार फेस मास्क ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। जिसे वे हमेशा लगाकर उपयोग में ला सकते हैं। 

26. बिहार में सरकारी कार्यालय खुल गए

पटना। बिहार में केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार, सोमवार से सरकारी दफ्तर खुल गए। हालांकि पहले की तरह उपस्थिति नहीं है। ग्रुप ए तथा बी के लिए तो उपस्थिति अनिवार्य थी, जबकि ग्रुप सी और डी के लिए शर्तें लागू थीं। सूत्रों की मानें तो गृह विभाग की गाइडलाइन के आधार पर शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी थी। दरअसल, बिहार के सरकारी कायार्लयों में चार हफ्ते बाद सोमवार कसे कामकाज शुरू हुआ है। राज्‍य के अलावा केंद्र के कार्यालय भी खुल गए हैं। सोमवार को राज्य सरकार के 44 विभागों में कामकाज सामान्य दिनों की तरह शुरू हो गया। हालांकि लॉकडाउन पीरिएड में स्वास्थ्य, कृषि एवं आपदा प्रबंधन विभाग जैसे कुछ महत्वपूर्ण विभाग में कामकाज पहले से ही जारी है। 

27. एएनएमसीएच गया में जल्द शुरू होगा कोविड-19 जांच केंद्र

औरंगाबाद। सांसद सुशील कुमार ङ्क्षसह की पहल पर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया में जल्द ही कोविड-19 जांच केंद्र स्थापित होने जा रहा है। सांसद ने बताया कि जांच केंद्र की स्थापना के लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवद्र्धन से मांग की थी। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने सहमति प्रदान कर दी है। इससे मगध प्रमंडल के लोगों को कोरोना संक्रमण की जांच सुलभ हो सकेगी। बता दें कि बिहार सरकार ने एएनएमसीएच गया में कोविड-19 जांच केंद्र की स्थापना के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी थी, परंतु आइसीएमआर ने उक्त अस्पताल में आधारभूत संरचनाओं के अभाव का हवाला देकर मंजूरी नहीं दी थी। जबकि स्वास्थ्य सचिव की ओर से 15 अप्रैल को जारी सूची में बिहार में खासकर मगध प्रमंडल के दो जिले गया व नवादा को कोविड-19 के मामले में हॉटस्पॉट रूप में शामिल किया गया है। इसी आधार पर सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख जांच केंद्र की स्थापना की मांग की थी। 

28. किसानों के खेतों में खिले फूल तो रूठ गई 'किस्मत'

सासाराम (रोहतास)। कम जमीन में अधिक मुनाफे के लिए फूलों की खेती करने वाले जिले के किसानों की 'किस्मत' कोरोना के कहर के कारण रूठ गई है। कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों की सोच यह थी कि फूलों की महक के साथ इनकी तकदीर बदल जाएगी। लेकिन कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया कि हालत पतली हो गई। अब भले ही इनके खेतों में फूल खिल रहे हों, पर उनके चेहरे मुरझा गए हैं। डेहरी प्रखंड के भड़कुडिया, भटौली व सूर्यपुरा प्रखंड के बारुन गांव में गेंदा व रजनीगंधा फूल की लहलहा रही फसल अब तेज धूप और गर्मी के कारण बर्बाद होने लगी है। आफत में पड़े किसान अब यह निर्णय भी नहीं ले पा रहे हैं कि करें तो आखिर क्या? सभी मठ-मंदिर बंद हैं। शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए भीड़ जुटाने की मनाही है। ऐसे में कोई धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन भी नहीं हो रहे हैं। शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में बड़ी मात्रा में फूलों की खपत होती थी, लेकिन इन दिनों उस पर भी ग्रहण है। 

29. बाहर फंसे सचिवालयकर्मियों को पटना आने के लिए मिलेगा पास

पटना। पटना में कार्यरत सरकारी सेवक अगर कहीं बाहर फंसे हुए हैं तो उन्हें बुलाने के लिए सरकार पास जारी करेगी। ऐसे कर्मी जहां हैं, वहां के जिलाधिकारी के यहां पास के लिए उन्हें आवेदन करना होगा। यह पास सिर्फ एक यात्रा के लिए मान्य होगा। लेकिन, सचिवालय में काम शुरू करने से पहले उन्हें मेडिकल स्क्रीनिंग का प्रमाणपत्र देना होगा। बगैर इसके उनका योगदान स्वीकार नहीं किया जाएगा। गृह एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सोमवार को इस आशय का पत्र जारी किया। 

30. एक करोड़ दो लाख राशन कार्ड धारकों के खाते में गए हजार-हजार रुपये

पटना। राज्य के एक करोड़ दो लाख राशनकार्ड धारकों के खाते में एक-एक हजार रुपये चले गए हैं।  बाकी लोगों के खाते में भी जल्द ही राशि जाएगी। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दी। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं आपदा प्रमंडल के नोडल अधिकारी संजय सिंह भी मौजूद थे। लोगों को हर स्तर पर राहत देने के उपाय किए जा रहे हैं। राहत आपदा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 196 कर दी गई है। इन केंद्रों पर लाभ लेने वालों की संख्या 61324 हो गई है। सचिव ने बताया कि क्वारंटाइन केंद्रों की संख्या कम हो रही है, क्योंकि जिनका क्वारंटाइन पूरा हो चुका है। फिलहाल इन केंद्रों पर आठ हजार से अधिक लोग रह रहे हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।