Coronavirus Bihar News Update: बिहार में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच है ये खुशी की खबर, जानिए क्या
CoronaVirus Good News Bihar बिहार में एकतरफ जहां कोरोना के पॉजिटिव मरीज बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं एक बड़ी खुशखबरी है कि उतनी ही तेजी से पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो रहे हैं। जानिए...
By Kajal KumariEdited By: Updated: Wed, 29 Apr 2020 05:34 PM (IST)
पटना, काजल। CoronaVirus Good News Bihar: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण जहां तेजी से फैल रहा है वहीं संक्रमित मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर राहत की खबर है कि संक्रमित मरीज भी तेजी से स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। मंगलवार को सात मरीजों की दूसरी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी उसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह अबतक बिहार में कुल 64 संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वहीं एनएमसीएच के एपिडेमियोलॉजिस्ट व नोडल नोडल पदाधिकारी रिपोर्टिंग कोषांग डॉक्टर मुकुल कुमार सिंह ने दैनिक जागरण से बताया कि बुधवार को एक साथ 31 और मरीजों की पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है और दूसरी जांच रिपोर्ट के लिए इनका सैंपल भेजा गया है। इनकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी अगर निगेटिव आती है तो उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बुधवार को नालंदा के एक मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल ले डिस्चार्ज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों की अस्पताल के गाइडलाइन के तहत अच्छी चिकित्सा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। हमारे डॉक्टर पूर तन्मयता से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि जितने भी मरीज पॉजिटिव होकर भर्ती हो रहे हैं उन सबको हम पूरी तरह से ठीक कर उनके घर भेजें। उन्होंने कहा कि इस महामारी से डरने की जरूरत नहीं है। अबतक इसका वैक्सीन नहीं है ना ही कोई प्रॉपर इसकी दवा है। लोग सावधानी बरतें, सतर्क रहें और थोड़ी भी परेशानी हो तो जांच कराएं। जांच कराने से ही इसका पता लगेगा और इलाज हो सकेगा।
बिहार में अबतक 378 लोग कोरोना पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं जो बक्सर के नया भोजपुर के इलाके के हैं।इस तरह अब कोरोना मरीजों की संख्या 378 हो गई है तो वहीं मंगलवार को कुल सात मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है। इसमें बेगूसराय जिले के तीन और सीवान जिले का चार मरीज शामिल हैं। इस प्रकार अब तक कुल 64 संक्रमितों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
बता दें कि अबतक बिहार के कुल 38 जिलों में से 25 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ गए हैं। राज्य के 25 जिलों के अबतक 378 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है । मंगलवार को पहली बार सीतामढ़ी, शेखपुरा और अररिया जिले भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।पहली बार सीतामढ़ी, अररिया, शेखपुरा भी कोरोना की चपेट मेंमंगलवार को पहली बार अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी से एक-एक पॉजिटिव समेत राज्य में कुल 20 संक्रमित मिले हैं। इन 20 लोगों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 366 हो गई है। जबकि कोरोना के प्रभाव वाले जिलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। मंगलवार तक राज्य में 19851 सैंपल की जांच की जा चुकी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।