CoronaVirus Lockdown Bihar: डंडे लेकर खदेड़ने वाली पुलिस की जब बच्चों ने उतारी आरती, हो गए भावुक, VIDEO
CoronaVirus Lockdown Bihar बिहार में लॉकडाउन को लेकर सख्ती दिखाने वाली पुलिस जब छपरा जिले के एक मुहल्ले में पहुंची तो वहां के बच्चों ने तिलक लगाया और आरती उतारी। पुलिस भावुक हो गयी।
By Kajal KumariEdited By: Updated: Mon, 13 Apr 2020 02:11 PM (IST)
पटना, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिहार में भी पुलिस सख्त तेवर दिखा रही है। पुलिसकर्मी पूरी तन्मयता से बिना अपनी परवाह किए लोगों को हर हाल में घर में रहने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके लिए एक तरफ अगर सख्त रवैया अपना रही है तो वहीं कहीं गाना गाकर लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है।
बिहार पुलिस की इस तन्मयता से ड्यूटी निभाना देखकर बिहार के छपरा में हर दिन की तरह हरदन बसु लेन में पुलिसकर्मियों की एक टीम लॉकडाउन की अपील करने के लिए घूम रही थी कि तभी डंडे से खदेड़ने वाली पुलिस टीम पर अचानक फूलों की बारिश होने लगी और बच्चों ने पूरी टीम को तिलक लगाया और उनकी आरती उतार कर उनका सम्मान किया। ये देखकर पुलिसकर्मी भावुक हो गए।
हरदन बसु लेन के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन को सफल बनाने में दिन रात प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों का सम्मान करने का हमने निर्णय लिया और इंतजार कर रहे थे कि पुलिसकर्मी कब हरदन बसु लेन पर आएंगे। जब पुलिसकर्मी हरदन बसु लेन पर पहुंचे तो लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।#lockdown में डंडे बरसानेवाली पुलिस को जब मुहल्ले की बच्चियों ने लगाया तिलक, उतारी आरती तो पुलिसवाले हो गए भावुक, देखें कमाल का video#बिहार #corona #lockdown #बिहारपुलिस pic.twitter.com/BvKKIhKV94
— kajal lall (@lallkajal) April 12, 2020
जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो वहां के बच्चों ने पुलिसकर्मियों की बकायदा आरती उतारी और उन्हें तिलक लगाकर उनका सम्मान किया। इस सम्मान के मिलने पर पुलिसकर्मी भावुक हो उठे और कई पुलिसकर्मियों ने तो इस भावुक क्षण को अपने कैमरे में कैद भी कर लिया और कहा कि ये हमारे लिए यादगार क्षण है।
वहीं कुछ दिनों पहले कटिहार पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए लोगों को घूम-घूमकर गाना सुनाया और घर में ही रहने की अपील की। राज्य में पुलिस लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर सख्ती दिखा रही है, कहीं जो लोग बेवजह घूमते दिख रहे तो उन्हें डंडे से खदेड़ती दिखती है तो वहीं कहीं मजबूर-बेसहारा लोगो्ं की मदद भी कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।