Move to Jagran APP

Coronavirus: आज से लगेगा कोरोना का टीका, कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन; ये है प्रक्रिया

Coronavirus देश भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर बिहार में आज से टीकाकरण शुरू हो रहा है। वैक्सीन खराब नहीं हो इसके लिए लोगों से ऑनलाइन पंजीयन कराकर आने को कहा गया है। पटना में 30 प्रतिशत लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज ली है। अभी केवल गर्दनीबाग हास्पिटल स्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कार्यालय में ही टीके दिए जाएंगे।

By Pawan Mishra Edited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 08 Jan 2024 11:39 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। कोरोना के नए सब वैरियंट जेएन-1 की रोकथाम के लिए सोमवार से टीकाकरण शुरू हो रहा है। गर्दनीबाग हास्पिटल स्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के कार्यालय में टीकाकरण किया जाएगा।

जिले को 12 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों व किसी भी उम्र के लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए कार्बोवैक्स वैक्सीन की पांच हजार डोज उपलब्ध कराई गई हैं। वैक्सीन खराब नहीं हो, इसके लिए लोगों से ऑनलाइन पंजीयन कराकर आने को कहा गया है। जिले में 30 प्रतिशत लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज ली है।

कोविन पोर्टल पर कराएं ऑनलाइन पंजीयन

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एसपी विनायक ने बताया कि एक वायल में 20 डोज हैं। ऐसे में वैक्सीन खराब नहीं हो, इसके लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करा स्लाट बुक किया जा सकता है। 20 लोगों के एकत्र होते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

खुलने के बाद एक वायल को अधिकतम चार घंटे में खत्म करना होता है। कोविन डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर मोबाइल नंबर व अन्य विवरण भरते ही स्लाट बुक हो जाएगा। अभी केवल गर्दनीबाग हास्पिटल स्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कार्यालय में ही टीके दिए जाएंगे।

कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों के लिए लाभप्रद

विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्ट्रेन का सब वैरियंट जेएन-1 तेजी से फैलता है। बहुत अधिक गंभीर लक्षण नहीं उभरते, लेकिन कैंसर-हृदय व किडनी रोग, अस्थमा-श्वास रोग, हाइपरटेंशन-मधुमेह पीड़ित जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, उनमें यह घातक हो सकता है।

इसके अलावा स्कूल जाने वाले बच्चों में भी गंभीर लक्षण उभर सकते हैं। इसे देखते हुए एहतियातन कार्बोवैक्स वैक्सीन लेने से उनमें गंभीर लक्षण उभरने की आशंका कम होगी।

कार्बोवैक्स वैक्सीन की 5000 डोज है। एक वायल में 20 डोज होते हैं, इसलिए 15 से अधिक लोगों के आनलाइन पंजीयन कराने या एक साथ समूह में आने पर ही टीकाकरण किया जाएगा। किसी भी वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोगों को बूस्टर डोज या 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को पहली व दूसरी डोज के रूप में टीका दिया जाएगा।

-डा. एसपी विनायक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी पटना

यह भी पढ़ें-

दरभंगा में पुलिस वालों को जिंदा जलाने की कोशिश... असामाजिक तत्वों ने थाने में लगाई आग, कैमरे में कैद हुई सारी करतूत

'Lalu Yadav: 'झटका नहीं अबकी बार पटका देंगे...', लालू का गजब अंदाज तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखें वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।