बिहार में ड्रग इंस्पेक्टर नियुक्ति की काउंसिलिंग की तारीख आई सामने, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Drug Inspector Counselling Date बिहार को जल्द 53 नए औषधि निरीक्षक मिल जाएंगे जिससे दवाओं की क्वालिटी टेस्ट और ऑडिट करने में तेजी आएगी। बीपीएससी ने औषधि निरीक्षक के लिए 55 पदों पर परीक्षा ली थी। इसमें 53 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए। सफल अभ्यर्थियों की सूची बीपीएससी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई। इसके बाद विभाग ने काउंसिलिंग की तारीख जारी कर दी है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Drug Inspector Counselling Date दवाओं की गुणवत्ता जांच और ऑडिट में आने वाले दिनों में और तेजी आएगी। प्रदेश को जल्द ही 53 नए औषधि निरीक्षक मिलने वाले हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 55 औषधि निरीक्षक पद के विरूद्ध 53 को परीक्षा में सफल घोषित किया है। अब सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा बीपीएससी ने स्वास्थ्य विभाग को भेजी है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग को विभाग की ओर से 55 औषधि निरीक्षकों की अधियाचना भेजी गई थी, जिसके बाद सितंबर 2022 में आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर परीक्षा आयोजित की। 55 पदों के विरूद्ध 53 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए।
नियुक्ति की अधियाचना आयोग ने विभाग को भेजी
सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अधियाचना आयोग ने अब विभाग को भेजी है। आयोग की अनुशंसा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आयोजित की। इस संबंध में अभ्यर्थियों को भी सूचना दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शेखपुरा स्थित स्वास्थ्य भवन में पांच और छह अगस्त को दो पालियों में होगी।
स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को अपने साथ मैट्रिक व इंटर परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र, बी-फार्मा एवं समकक्ष परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र के अलावा उच्चतर शिक्षा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दो रंगीन फोटो और पूर्ण भरा हुआ सत्यापन पत्र जैसे आवश्यक कागजात साथ लेने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- BPSC परीक्षा में 1 अंक से छंट गई आवेदिका, न्याय के लिए पहुंची हाई कोर्ट; अब आयोग को देना होगा जवाब
BPSC Teachers: टेंशन में आए बीपीएससी शिक्षक, फिर से खंगाली जा रही कुंडली; जुलाई के वेतन पर भी मंडरा रहा खतरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।BPSC Teachers: टेंशन में आए बीपीएससी शिक्षक, फिर से खंगाली जा रही कुंडली; जुलाई के वेतन पर भी मंडरा रहा खतरा