पति-पत्नी और वो में मौत की शर्त: दंपती ने हत्या के बाद शव को बक्से में बंद कर ट्रेन में रखा; तीन लोग गिरफ्तार
पटना जंक्शन पर 13 फरवरी को प्लेटफार्म पर शव मिलने के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या अवैध संबंध में की गई थी। रेल पुलिस के लिए यह एक ब्लाइंड केस था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला सुलझा है।
By Chandra ShekharEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Wed, 22 Feb 2023 08:55 AM (IST)
पटना, जागरण संवाददाता। दोस्त दोस्त ना रहा...प्यार प्यार ना रहा...कुछ ऐसे ही मामले की खतरनाक परिणति दो दोस्तों के बीच देखने को मिली। हावड़ा में दो दोस्त साथ रहकर मजदूरी करते थे। एक शादीशुदा था तो दूसरा कुंवारा। कुछ ही दिनों में कुंवारे दोस्त को अपने दोस्त की पत्नी से प्यार हो गया। दोस्त को भनक लगी तो उसे नागवार गुजरा। उसने पत्नी के सामने दो शर्त रखी या तो वह उसके दोस्त के साथ हमेशा के लिए चली जाए या वह उसकी हत्या में मदद करे।
पत्नी ने दूसरा विकल्प चुना और पति के साथ मिलकर लखीसराय बुलाकर अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसमें पति के एक अन्य दोस्त ने मदद की। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को बक्से में बंद कर लखीसराय स्टेशन पर धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में रख दिया। 13 फरवरी को पटना जंक्शन के नौ नंबर प्लेटफार्म पर शव मिलते ही सनसनी फैल गई। काफी मुश्किल से शव की पहचान शेखपुरा के महुली ओपी क्षेत्र के कमालपुर के शंकर महतो के पुत्र जगत महतो के रूप में हुई।
रेल पुलिस ने इस हत्या में शामिल दोस्त विक्की एवं उसकी पत्नी निशा कुमारी के साथ ही हत्या में संलिप्त तीसरे साथी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। लखीसराय स्टेशन के पास विक्की को सिर पर बक्सा लिए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है।
इस संबंध में रेल पुलिस अधीक्षक एएस ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विक्की ने बताया कि वह और जगत हावड़ा में साथ रहकर मजदूरी करते थे। आसपास के जिले का होने के कारण दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। इसी बीच उसकी पत्नी भी साथ रहने आ गई। उसने अपनी पत्नी निशा से जगत का परिचय करवाया। देखते-देखते दोनों के बीच अंतरंग संबंध हो गए।
हावड़ा में मिले मर्डर केस के सूत्र
एसपी ने बताया कि रेल पुलिस के लिए यह एक ब्लाइंड केस था। मृतक के पिता ने उसके हावड़ा में काम करने की बात बताई तो डीएसपी सुशांत कुमार चंचल के साथ रेल पुलिस हावड़ा गई। वहां लोगों से विक्की और जगत की दोस्ती व विक्की की पत्नी के साथ जगत की अंतरंगता का पता चला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।