पटना में कल CPI के मंच पर जुटेंगे लालू, नीतीश समेत महागठबंधन के ये नेता, चुनाव से पहले ताकत दिखाने की कोशिश
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को भाकपा की ओर से रैली होगी। इसमें महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगेगा। नीतीश कुमार लालू यादव समेत कई दिग्गज नेताओं को पार्टी की ओर से न्योता दिया गया है। यह दावा किया गया है कि इस रैली में एक लाख लोग शामिल होंगे। इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारियां तेज हो गई है।
By Dina Nath SahaniEdited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 01 Nov 2023 02:52 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ओर से गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में रैली होगी। इस रैली के लिए नीतीश कुमार, लालू यादव समेत महागठबंधन के नेताओं को न्योता दिया गया है।
रैली में भाग लेने हेतु राज्य के दूर-दराज के जिलों से समर्थकों का आना शुरू हो गया है, जिनके ठहरने के लिए जनशक्ति भवन, विधायक आवासों और वीरचंद पटेल के पास कई पंडाल बनाए गए हैं।
महागठबंधन के इन नेताओं को दिया गया न्योता
भाकपा ने रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं को न्योता दिया गया है।भाकपा ने राजधानी पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर लाल झंडा, पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाकर सजाया है। वहीं, इप्टा की ओर से रैली के प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है।
रैली में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का दावा
भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बताया कि बुधवार को पार्टी के महासचिव डी. राजा, सचिव अतुल कुमार अंजान, अमरजीत कौर और अन्य प्रमुख नेता पहुंच चुके हैं, जो गुरुवार को रैली को संबोधित करेंगे। विभिन्न राज्यों से भी पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि रैली में भाग लेने हेतु पटना पहुंच चुके हैं।उन्होंने दावा किया कि रैली में एक लाख से अधिक लोग भाग लेंगे। ये लोग आर ब्लॉक चौराहा से लेकर आयकर गोलबंर तक रहेंगे, क्योंकि मिलर हाईस्कूल मैदान की क्षमता 30 हजार से ज्यादा नहीं है।यह भी पढ़ें: 'दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में...जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में', जेडीयू का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला
यह भी पढ़ें: Sitamarhi News: सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी सीट से आइएनडीआइए का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।