Move to Jagran APP

पटना में दुकान पर बम रख खाने लगा चाट, विरोध करने पर विस्‍फोट से थर्रा दिया इलाका; भीड़ ने धुनकर पुलिस को सौंपा

पटना के सिटी इलाके में एक अपराधी चाट की दुकान पर बम रख कर चाट खाने लगा। इस दौरान विवाद होने पर उसने बमों को पटक कर पूरे इलाके को थर्रा दिया। दहशत के बीच कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पहले तो जमकर पीटा फिर पुलिस को सौंप दिया।

By Amit AlokEdited By: Updated: Thu, 22 Apr 2021 07:07 AM (IST)
Hero Image
पटना में बम विस्‍फोट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। तस्‍वीर: जागरण।
पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Crime राजधानी में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है, इसका अनुमान लगाने के लिए यह घटना काफी है। अपराधी बमों के साथ सड़क किनारे एक चाट के फुटपाथी ठेला पर आता है, फिर बम रखकर चाट खाने लगता है। इसी दौरान एक युवक से कहासुनी होने पर वह बम पटक कर दहशत फैला देता है। घटना से गुस्‍साए स्‍थानीय लोग उसे पकड़कर जमकर धुनाई करते हैं। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस उसे भीड़ से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लेती है। खास बात यह भी है कि कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए भीड़-भाड़ नहीं करनी है। शाम छह बजे के बाद दुकानें भी बंद हो जानी है। लेकिन पटना में हुई इस वारदात ने उक्‍त प्रावधानों के पालन की पोल भी खोल दी है।

नशे में धुत होकर दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पटना के मारूफगंज में रहनेवाला मोहन हलुवाई का 40 वर्षीय पुत्र गरीबन चंद्रवंशी नशे में धुत होकर किलारोड कैमाशिकोह मार्ग में ठेला पर लगे एक चाट की दुकान पर गया और पन्नी में रखे दो बम ठेला पर रखकर चाट खाने लगा। उसी दुकान पर चाट खा रहे एक युवक को उसने कुछ ऐसी बात कही जो उसे नागवार लगी। गुस्साए युवक ने गरीबन को एक चांटा मारा। इससे आक्रोशित गरीबन ने पन्नी से बम पटक इलाके को थर्रा दिया। नशे के कारण दूसरा बम नाला में गिर गया।

लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

बम विस्फोट के बाद गरीबन भागने लगा। इसके बाद स्‍थानीय लोगों ने उसे खदेड़का पकड़ा तथा ईंट-पत्थर व लात-मुक्काें से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बम विस्फोट की सूचना पाकर पहुंची चौक थाना पुलिस ने घायल को भीड़ से छुड़ा कर अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश पूर्व में कई गंभीर कांडों का आरोपित रहा है और जेल भी जा चुका है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।