Move to Jagran APP

CSIR UGC NET 2024: आगे बढ़ी सीएसआईआर यूजीसी नेट के आवेदन की आखिरी तारीख, इस वेबसाइट पर आज ही करें आवेदन

CSIR UGC NET 2024 एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। अभ्यर्थी 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 21 मई थी। इसी अवधि तक निर्धारित परीक्षा शुल्क भी भरना होगा। इसके बाद उम्मीदवार 29 से 31 मई तक अपने आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे ।

By Nalini Ranjan Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 23 May 2024 03:07 PM (IST)
Hero Image
आगे बढ़ी सीएसआईआर यूजीसी नेट के आवेदन की आखिरी तारीख।
जागरण संवाददाता, पटना। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (CSIR-UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 मई (रात 11.50 बजे) बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई थी। इसी अवधि तक निर्धारित परीक्षा शुल्क भी भरना होगा। इसके बाद उम्मीदवार 29 से 31 मई तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। अभ्यर्थी csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा 25, 26 और 27 जून को आनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों है। परीक्षा की अवधि 180 मिनट है। पेपर में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।

परीक्षा में पांच पेपर रसायन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान शामिल है।

सीएसआइआर-यूजीसी नेट परीक्षा जून-2024 जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करेगा। इसके साथ ही यूजीसी नेट जो 83 विषयों के लिए होगा उसके आवेदन में अभ्यर्थी 23 मई तक सुधार कर सकते हैं।

सीबीएसई ने कक्षा नौवीं के पाठ्यक्रम में किया बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने की कक्षा नौवीं के आप्शनल विषय में बदलाव किया है। कक्षा नौवीं में एआइ विषय में तीन नये चैप्टर्स को जोड़ा गया है। कक्षा नौवीं में पांच कोर विषय के अलावा विद्यार्थियों को एक इलेक्टिव विषय भी रखना होता है।

किसी लैंग्वेज विषय में स्कोर कम हो और आप्शनल विषय में अंक अधिक हो तो आप्शनल विषय का अंक जोड़ दिया जाता है। स्किल विषय को भी आप्शनल विषय में रखा जा सकता है।

नौवीं के विद्यार्थी अब कोर विषय गणित, विज्ञान, सोशल साइंस और दो लैंग्वेज विषय के अलावा तीसरा स्किल बेस्ड आप्शनल विषय चुन सकेंगे। यह व्यवस्था नए सत्र 2024-25 से लागू होगी।

इससे विद्यार्थी के अगर कोर विषय में अंक कम आते हैं और स्किल विषय में अंक अधिक आते हैं तो फाइनल रिजल्ट स्किल विषय में मिले अंक आधार पर तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: KK Pathak : हेडमास्टरों को हर दिन करना होगा यह भी काम, केके पाठक के नए ऑर्डर से सरकारी स्कूलों में बढ़ी हलचल!

'एक्शन मैन' KK Pathak का एक और आदेश, विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द करना होगा ये काम; वरना...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।