CUET 2024 Exam: CUET UG परीक्षा के लिए इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, CUET PG के लिए भी जारी अपडेट
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) यूजी की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन व शुल्क 26 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन में त्रुटि होने की स्थिति में सुधार के लिए लिंक 28 व 29 मार्च को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसी के साथ एनटीए (सीयूईटी) पीजी का आयोजन 11 से 28 मार्च तक 44 पालियों में करेगी।
जागरण संवाददाता, पटना। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) यूजी की अधिसूचना जारी कर दी है। वरीय निदेशक परीक्षा डा. साधना पराशर ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए सीयूईटी यूजी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन व शुल्क 26 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
आवेदन में त्रुटि होने की स्थिति में सुधार के लिए लिंक 28 व 29 मार्च को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। परीक्षा 15 से 31 मई के बीच संभावित है। परीक्षा के लिए राज्य में 14 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे।परीक्षा वाले शहरों की जानकारी अभ्यर्थियों को 30 अप्रैल से दी जाएगी। वहीं, प्रवेश पत्र मई दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। परीक्षा अंग्रेजी व हिंदी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
अधिकतम छह विषयों का ही करेंगे चयन
एनटीए के अनुसार अभ्यर्थी अधिकतम छह विषयों की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 33 भाषा और 27 विषयों से संबंधित 50-50 प्रश्न होंगे। इसमें से 40 का जवाब देना होगा। वहीं, जनरल टेस्ट में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 50 का जवाब देना होगा।एनटीए ने अभ्यर्थियों को किसी एक भाषा व जनरल टेस्ट की परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी है। मैथेमैटिक्स, अप्लाइड मैथेमैटिक्स, अकाउंटेंसी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इकोनामिक्स, कंप्यूटर साइंस और जनरल टेस्ट 60-60 मिनट को होगा। वहीं, अन्य परीक्षाओं की अवधि 45 मिनट निर्धारित हैं। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र वाले शहरों के लिए अधिकतम चार विकल्प दे सकते हैं।
सीईयूटी पीजी 11 से 28 मार्च तक
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी का आयोजन 11 से 28 मार्च तक 44 पालियों में करेगी।वरीय निदेशक परीक्षा डा. साधना पराशर ने बताया कि दो पाली के बीच में 105 मिनट का अंतराल दिया जाएगा। देश के प्रतिष्ठित लगभग 200 विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों में 157 विषयों में नामांकन के लिए चार लाख 62 हजार 589 यूनिक रजिस्ट्रेशन हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।