Move to Jagran APP

CUET UG 2024 Result: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आज संभावित, NTA ने जारी की Final Answer Key

केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसकी फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। एनटीए exams.nta.ac.in/CUET-UG वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा। सीयूईटी 2024 की परीक्षा में 13.48 लाख छात्र शामिल हुए थे। रैंक के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित 150 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक कोर्स में नामांकन होगा।

By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 26 Jul 2024 07:45 AM (IST)
Hero Image
सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट आज जारी हो सकता है।

जागरण संवाददाता, पटना। CUET UG 2024 Result नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUET) की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम संभावित है। परीक्षा में 13.48 लाख छात्र शामिल हुए थे।

रिजल्ट वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

इसकी रैंक के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित 150 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक कोर्स में नामांकन होगा।

एनटीए ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से आयोजित परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है।

प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक की OMR शीट दो तक होगी डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए 28 व 29 जून को आयोजित लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की ओएमआर शीट अपलोड कर दिया है।

कब डाउनलोड कर पाएंगे OMR शीट?

अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभ्यर्थी डैशबोर्ड से अपनी ओएमआर शीट 26 जुलाई से दो अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं। ओएमआर शीट में किसी तरह की त्रुटि होने पर पांच अगस्त तक ईमेल (bpscpat-bih@nic.in) पर आपत्ति कर सकते हैं।

इसके बाद दर्ज आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित अवधि में ओएमआर शीट डाउनलोड नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी को भविष्य में आयोग फोटो कॉपी उपलब्ध नहीं कराएगा।

ये भी पढ़ें- CUET UG 2024 Result: सीयूईटी यूजी स्कोर कार्ड एवं फाइनल आंसर की जल्द, लिंक exams.nta.ac.in पर होगा एक्टिव

ये भी पढ़ें- CUET UG 2024 Results LIVE: आज आ सकता है सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम, NTA जल्द ही जारी करेगा अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।